369 manifestation technique: Manifestation को सहजता से करने का लाखो तकनीक पौराणिक साहित्य तथा बैदिक युग के लेख में बताया गया है. हमारे देश ही नहीं, वेस्टर्न देशो में भी manifestation techniques को ले कर काफी रिसर्च हो चुके है. कई दिग्गज अपना अनोखा तरीका मनुस्य के कल्याण के लिए उन्मुक्त कर चुके है.
369 manifestation technique भी वैसा ही एक असाधारण तकनीक है. जो एक बिज्ञान है. और इसे अगर आप सही से सिख जाओ, तो अद्वुत रिजल्ट्स आपको मिलेंगे.
Nikola Tesla का नाम से हम कुछ व्यक्ति परिचित है. जिन्हे पता नहीं की वो कौन है, तो उनके लिए… टेस्ला एक अमेरिकी बैज्ञानिक थे. जिन्होंने इलेक्टिसिटी में AC करंट मोटर का ईजाद किये. पर इसे छोड़ कर भी उनके एक दूसरा परिचय ज्यादा प्रसिद्दा है. और वो है, ऊर्जा और थॉट्स के बारे में उनका सिद्धांत.
वो ये खोज कर चुके थे, की हम और हमारे चारो तरफ की बस्तुएं असल में ऊर्जा है. उनके फेमस उक्ति ” अगर हमें यूनिवर्स की सीक्रेट्स के बारेमे जानना है, तो हमें एनर्जी, फ्रीक्वेंसी और वाइब्रेशन के नजरिया से इस ब्रम्म्हांड को समझना होगा. देखना होगा.”
और किउकी सब कुछ thoughts और vibration का परिणाम है, तो हम कुछ भी अपने थॉट्स और फीलिंग्स के जरिये create कर सकते है. कुछ भी मैनिफेस्ट कर सकते है. और इसके अनगिनत साइंटिफिक तरीके है. जिनमे से एक 369 manifestation technique है. जिसे निकोला टेस्ला ने बनाया, और इस्तेमाल भी करते थे. जिसके बारेमे हम बात करेंगे. उसे 369 code भी कहते है.
369 manifestation technique क्या है?
369 manifestation method या technique असल में वह पद्धति है, जिसके जरिए आप जो आकर्षित करना चाहते हो, उसे 3 अध्याय में लिखा जाता है। मगर वह लिखावट पूरी तरह feelings के साथ होना चाहिए।
असल में इसमें मेन चीज है फीलिंग्स या भावना। इसे लिखे बिना सिर्फ और सिर्फ thoughts और feel करने के जरिए भी किया जा सकता है। मुख्य चीज है आपका भावना। उसके बिना ये तकनीक काम नहीं करती। हालाकि law of attraction में मूल सिद्धांत ही बना हुआ है, फील करने के ऊपर। तो चाहे आप ३६९ मैनिफेस्टेशन तकनीक में काम कर रहे हो या फिर कोई और method में।
बीसवीं शताब्दी में निकोला टेस्ला पहली बार 3 6 और 9 संख्या का महत्व समझे। और वह हमेशा इन्हें यूज भी किया करते थे। फेमस स्पिरिचुअल एडवाइजर Diana Zalucky मानते हैं की निकोला टेस्ला के यह devine numbers के जरिए, universe को unlock किया जा सकता है।
ये 369 manifestation method या tesla 369 code असल मे लॉ ऑफ अट्रैक्शन या कहले law of vibration का एक बोहोत ही मुख्य formula है। जो कहता है, की हम अपना attention जिस भी चीज के ऊपर देंगे, वो चीज हम attract करेंग। मगर इसके लिए focus एकबार देना काफ़ी नहीं है। उसीके लिए ये 369 method को बनाया गया है।
कैसे करें manifestation 369 के जरिए(process)?
369 manifestation technique को बास्तब में करना बिल्कुल आसान है. मगर इसके लिए चाहिए डेडीकेशन और डिटरमिनेशन।
सबसे पहले आपको चुनाव करना है कि आप क्या मेनिफेस्ट करना चाहते हो। आपका goal बिल्कुल क्लियर होना चाहिए।
इसके बाद आपको अपना गोल से रिलेटेड कोई affirmation को चुनना है। अगर एग्जांपल के तौर पर मान लिया जाए कि आप wealth को attract करना चाहते हो। तो आपको पैसे से रिलेटेड कोई एफर्मेशन चुन लेना होगा। इसे आप खुद भी बना सकते हो। इंटरनेट से कोई भी लाइन उठा सकते हो। जैसे कि यह लाइन “मेरे बैंक अकाउंट में ₹100000 है” या फिर “पैसे मेरे पास बहुत आसानी से चले आते हैं मुझे पैसों की कमी कभी भी नहीं है”
एफर्मेशन के लैंग्वेज कोई भी हो सकता है. इंग्लिश हिंदी या आपके मात्रिभाषा। इसके बाद आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है।
369 Formula
स्टेप 1: सुबह उठते ही बिस्तर पर बैठे-बैठे आपको अपना एफर्मेशन को तीन बार कागज पर लिखना है। और लिखने के साथ आपको फील करना है कि आपको सचमुच पैसे मिल चुके हैं और आपको पैसे की कोई कमी नहीं है।
स्टेप 2: दोपहर के समय खाना खाने के बाद जब आप रेस्ट लेने जाते हो, तब आपको वहीं affirmation 6 बार उसी कागज में लिखना है। और साथ ही में फील करना है।
स्टेप 3: फाइनल स्टेप में जब आप रात को सोने जाते हो, और नींद आ चुकी होती है, इस हालत में आपको 9 बार उसी affirmation को फील करते हुए कागज में लिखना है। कागज वही सेम होंगे।
दोस्तों यह मैथड है लॉ ऑफ अट्रैक्शन और वाइब्रेशन का। क्योंकि यह law है, यह काम 100% करता है। मगर शर्त यह है कि, आपको जो आप लिख रहे हो उसे फील करना होगा। मानो वह वास्तव में हो चुका है।
और इसे करने के बाद आपको पूर्ण विश्वास या full faith अपनी यूनिवर्स के ऊपर रखना होगा।
Tips: इस 369 manifestation technique के साथ अगर आप इस दिशा में कोई action भी अगर लेते हो, तो थाउसैंड गुना तेजी से काम करेंगी। क्युकी आप खुद भी उसे पुश कर रहे हो।
एक्शन मतलब, कुछ ऐसा काम जिससे आपको लगता है की पैसे आ सकते है. और जो आपको अच्छा लगे वो काम. ये भूल जाइये की आप सफल होंगे की नहीं. वो universe देख लेंगे. भूलो मत आप 369 code लॉ को इस्तेमाल कर रहे हो. और हाँ, कोई अनैतिक काम न करने लग जाना.
कितने दिन करना है?
इस special attraction method को आपको कितने दिन करना है, इसे समझने से पहले आपको ये जानना होगा की ये काम कैसे करता है।
हमारे brain है super power से लेस। और यूनिवर्स के साथ डायरेक्ट जुड़ा हुआ। हमारे subconscious माइंड ही वो मध्यम है, जो ब्रम्मण्ढ में हमारे desires को एक radio की तरह signal की जरिए भेजते है। तो इस थ्री सिक्स नाइन तकनीक का मूल उद्देश्य है, हमारे सब कॉन्शियस माइंड में कोई बात को घुसा देना।
और उसे सच मानने में मजबूर करना। अगर सुष्म दिमाग इसे सच मान लिया, तो वो इसे ब्रम्मण्ढीय ऊर्जा में हमारे थॉट्स को भेज देंगे। और यूनिवर्स तो हमेशा तैयार है, हमारे ड्रीम्स को पूरा करने के लिए।
आपको कमसे कम 21 दिनों तक ये technique को करना है। या आप 33 दिनों तक भी कर सकते है। क्युकी sub conscious mind कमसे कम एक्किश दिन लेते है, कोई भी बात को सच मानने के लिए।
पर हमारा सुझाव है, की आप तब तक इसे करते रहे जब तक आपका manifestation complete न हो जाए। और अगर इसके साथ 17 second manifestation formula को भी इस्तेमाल कर सकोगे, तो रिजल्ट तो मिलना तै है. 17 second formula को जानिए (यहाँ click करके)
जाते जाते लिखे “I am wealthy” धन्यवाद
read: Love Breakup Healing Formula in Hindi(Law of Attraction)
I am wealthy thnku univers thnku angels Har Har mahadev🙏🙏🙏🙏
Universe bless you
I am wealthy, thank you universe. 🙏🙏
Universe Bless You ♥
I am wealthy💰💰💰
OM
I Am wealthy
Thanks God
Jai shree ram jai shree krishna
OM
I am healthy wealthy nd very respectbel person thank you universe thank you so much aaj vo mere pass sab kuch hai kissi chij ki kami nhi hai saath me achi nind hai chain sukoon hai thik jaisa mai chahta tha universe ne waisa sza kr mujhe diya maano ye sapna ho dhanyawaad
Jai shree krishna 😍😍😍
Jai Shree Krishna
I am wealthy
🙏🏻
Jai shree ram
Om
Hanumanji
wMK
Krishna ji
OM
God bless you
I am wealthy thanku univers 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
OM
God bless you
I am healthy and wealthy 🤑
Thank you so much ❣️🙏
OM
Radhe radhe
♥