17 second manifestation technique: अगर ऐसा हो जाए, की को भी आप अपने ड्रीम्स में देखते हो। जिसे पाने का आस आपके मानने वर्षो से है। पर किसी कारण से वो नही हो रहा है। या फिर आपका present situation ऐसा है, जिसके सामने आपका goal मानो एक पहर है।
तभी एक technoque आपको मिलता है, और वो भी 17 second तक उसे करना होगा। बस आपका सब इच्छा reality में manifest होने लगेंगे।
क्या लगता है, क्या ये मुमकिन है। अगर american author और inspirational speaker है, उनका नाम है Abraham Hicks, और उनकी मानो तो ये संभव है। ये 17 second manifestation technique भी उन ही का फॉर्मूला है। तो क्या वो ऐसे ही कह रही है? जी नहीं। अगर आप law of vibration को जानते हो, तो ये आपको मुमकिन लगेंगे।
दोस्तो, ये एक अलग दुनिया है, और law of attraction के techniques और methods को law से यू ही नही जोड़ा जाता है। इसे लॉ कहने का मतलब होली होता है, की उल्टे किसिभी हालत में काम करेंगे ही। चाहे कुछ भी हो जाए। तभी ये laws है। और 17 manifestation पूरी तथा काम करती है, power of thoughts के ऊपर।
Abraham hicks कौन है?
हिक्स एक अमेरिकन लॉ ऑफ अट्रैक्शन कोच है। ये एक channeler है, जो spirit के ऊपर काम करते है। और एनर्जी को channelised करके उपचार करते है। ये एक लेखक भी है। जिसने नौ किताबे लिखी है। ये इंस्पिरेशनल स्पीकर भी है।2006 में the secret फिल्म में इन्हे दिखाया गया।
How 17 second technique works?
दरहशल इसमें एक बोहोत ही simple सा process को इस्तमाल किया जाता है। हमारे दिमाग में sub concious माइंड में कोई भी चीज को डालने के लिए उसे कोई disturbance के बिना सोचने के जरिए डाला जाता है। और इसमें time लगता है 17 second.
और सुस्म्म दिमाग उस pure thought को जब अपना लेता है, तभी वो signal के रूप में उसे quantom feild में भेजते है। और वो reality बनने के प्रोसेस में चले जाते है।
What is the 17 second rule?
इस तकनीक में बताया जाता है, की अगर law of attraction, जो एक universal law है। वो लॉ या फिर manifestation process सुरु होता है, जब्भी हम कोई pure thought को 17 second तक hold कर पाते है। इसमें कोई और सोच वहा allow नही है।
Abraham hicks 17 second को मैनिफेस्टेशन का combution point कहते है। इसका मतलब, शुद्ध विचार इसी समय पर अपने रूप को चेंज करके रियलिटी बनते है। और repeated acttion के जरिए ये १७ सेकंड का समय में धारण किया हुआ कोई भी pure thoght बास्ताबिक जीवन में रियलिटी जरूर बनेंगे।
हमारे concious mind का काम ही होता है, हमे भ्रमित करना। और कोईभी काम जो कठिन लगे, उसे न करने में प्रोत्साहन देना। हम अगर maditate के जरिए इस technoque का इस्तमाल करते है, तो हमे कई बढ़ाओका सामना करना पर सकता है।
क्युकी ये 17 second manifestation technique सिर्फ और सिर्फ तभी काम करती है, जब हमारा दिमाग सिर्फ एक thoght को पकड़ कर उसे 17 सेकंड hold कर पाएं।
तो इस तकनीक या मैथड या फॉर्मूला का एक ही शर्त है, की आपको पूरा focus आपका desire ke ऊपर ही देना है। दूसरा कोई भी चीज आने से, आपको distract कर देंगे।
कैसे किया जाता है 17 second manifestation
जैसा हमने पहले कह चुके है, की repeatation ही इसका मूल मंत्र है। और आप लगातार practice के जरिए इसमें mastery भी कर लोगे। इसमें समय लगता है, पर जब आप सिख लोगे, तब कुछ भी इस simple technique के जरिए manifest कर पाओगे। तो चलिए जानते है इसे करने का steps.
Step: 1
अगर आप regular meditation करते हो, तो आपको ये पता है, की इस काम के लिए आपको एक peaceful environment की जरूरत परेगी। ताकि कोई disturbance आपको ध्यान को करने बाधा न दे।
आप अपने आस पास का माहोल को अनुकूल करने के लिए हल्का मेडिटेशन संगीत का इस्तमाल कर सकते है। साथ में एक दिया भी जला सकते है। इससे एक feel आयेंगे। पर ये जरूरी नहीं है। कृप्या अगरबत्ती का इस्तमाल न करें। क्युकी उससे आपको breathing problem हो सकती है।
Step: 2
आपको एक thought का चुनाओ करना है। जिसपर आपको 17 aeconds focus करना है। आप अपना desire को thought के रूप में चुने। पर ऐसा कोई dream को अभी न चुनलें, जिस आप खुद ही बिस्वास न कर पाओ। ये सारा खेल है, अपना सुश्म दिमाग को बिस्वास दिलाना।
तो छोटा goal को पहले thought के रूप में चुने, जिसपर आपको 17 second maditate करना है। बाद में जब आप सिख जाओ, तब कोई भी चीज आप मैनिफेस्ट कर पाओगे।
Affirmation के रूप में कोई भी डिजायर को, आपको बनाना है। इससे आपको एक thought को hold करके रखना आसान होगा। और affirmation में क्युकी emotion भी होते है। तो ये काम बेहतर करता है। कोई भी prosperity और abundance का मंत्र भी अफर्मेशन ही होते है।
Step: 3
तृतीय स्तर पर आपको technology का सहारा लेना परेगा। आपका मोबाइल या स्मार्ट वॉच इसमें हेल्प करेगा।आपको timer लगाना है 17 second. इसका repeatation कमसे कम 11 बार करें। और ज्यादा कर सको तो बेस्ट है।
Tip: इसको आप 369 manifestation technique(यहां क्लिक करके पढ़ें) के साथ जोड़ कर करें। इसमें आपको कितना बार करना है, वो समझ आयेंगे।
क्या 17 second काफी है?
अगर अब्राहम हिक्स का माने तो, ये काफी है। पर ये काम कुछ और depth में जा कर करता है।
उनका कहना है, जब आप कोई pure thought को 17 second तक पकड़कर रखते हो। तो एक vibration में आप पोचोच ते हो। इसके बात कुछ और चीज इसमें add होता है।
Same vibration का तीन और thought आपके दिमाग में ये ट्रिगर करेंगे। अगर अपने आप नही आता, तो आपको efford डालना होगा। और उसी वाइब्रेशन का तीन और सोच को 17 seconds 17 seconds 17 seconds, उसी तरीके से करना होगा।
तो कुल आपको इस process को 68 seconds तक continue रखना होगा। और इस तरीके से आपका manifestation 100 percent complete होगा।
इसमें कुछ दिनों का वक्त जरूर लगता है। पर ये technique काम करता है। जैसा हमने कहा 369 technique को आप इसके साथ जोड़ कर इस्तमाल करें।
यूनिवर्स का शुक्रिया अदा करते हुए I am wealthy लिख कर जाएं।और इसे आजमाने के बाद, अगर कमियाबी मिला, तो वापस आकर कमेंट में अपना success story शेयर जरूर कीजियेगा। हमने एक success story शेयर किया। उसे पढ़े, आपको अजीब और मैजिकल लगेगा।धन्यवाद
♥ Success Story must read: जानिए Vipassana meditation technique से एक 27 साल की लड़की के ने कैसे, health wealth और relationship तीनो चीजे manifest किया। जरूर पढ़िए, आप मोटीवेट हो जाओगे।(यहाँ click करके)
♥ और Vipassana meditation कैसे करते है उसे जानने के लिए(यहाँ click करें)
Ji jarur
God bless you