Breakup healing: ब्रेकअप के बाद अपने प्यार को कैसे पाएं (How to find your love after breakup)
Law of attraction प्रकृति का एक ऐसा नियम है, जो हर वक़्त हर सेकण्ड्स काम कर रही है. ये बिलकुल मायने नहीं रखती की आप इसे मानते हो या नहीं. मगर जैसा की ग्रेविटी काम कर रही है, अट्रैक्शन का सिद्धांत भी वैसा ही काम कर रही है.
अगर आप इसे मानते हो, तो ये आपके लिए अलग तरह से काम करती है. और अगर नहीं मानते हो तो फिर अलग तरह से काम करती है. मगर करती जरूर है.
‘प्यार’ सिर्फ एक शब्द नहीं. ये एक फीलिंग्स है. जो एक इन्शान का दूसरे इन्शान के प्रति होता है. प्या फिर किसी और चीज के प्रति. प्यार के पहलु को समझे तो ये बड़ा सब्जेक्ट है. मगर आज हम बात करेंगे दो इन्शानो के बिच में होने बाले एक पबित्र फीलिंग्स को ले कर. जिसमे एक लड़का और लड़की का रिस्ता को बताया जा रहा है.
जो कई कारण के वजह से टूट जाता है. और ये दर्दनाक होता है. पर इसे फिरसे हासिल करने का आसान उपाय है. चाहे कितना भी दूर जा चूका है आपका प्यार। लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन के मदत से आप उन्हें फिरसे अपने जिंदगी में वापस ला सकते है. और दोनों का बॉन्डिंग और भी मजबूत कर सकते है. टूट ता किउ है उसका कारन भी बताएँगे. बने रहिये.
Breakup के कारण
दोस्तों, जितना ज्यादा एक couples के बीच में प्यार होता है, उतना ही उसका टूटने का रिस्क ज्यादा रहता है. अगर इसमें एक चीज का कमी हो तो!!! और है समझ.
जी हाँ दोनों में अगर, एक दूसरे को समझ ने का हुनर का कमी हो तो वो रिस्ता टूटने का रिस्क के अंदर रहता है. हो सकता है कुछ लोग ख़ुशी में तो एक दूसरे को समझते तो है. मगर जब भी कभी कोई प्रॉब्लम रिश्ते को पर्खिशा के घरी में लाती है. तब ही जरुरत परता है. असली समझ की.
दूसरा कारन होता है ईगो(अहंकार). जो एक हस्ती खेलती रिश्ते को तोर कर रख देती है. अगर ईगो दोनों में से एक में न हो, तो वो रिस्ता बच सकता है. मगर, अगर ये हो की दोनों में ही ईगो भरा हुआ है. फिर रिस्ता टिक पाना मुश्किल है.
तीसरी कारण है एक दूसरे से एक्सपेक्टेशन. देखिये दोस्तों हो सकता है आप एक लड़की हो या लड़का. दोनों का बेभारिक गुण अलग होता है. दोनों एक दूसरे से अलग चरित्र का होता है. अब इस हालत में लड़की जिस तरह का केयर लड़के से आशा करती है, लड़का बिलकुल बिपरीत आशा कर सकता है. और जब ये आशा का पूर्ति नहीं होती, तभी सुरु होती है, बिभाजन का प्रक्रिया. इसके लिए पहला सिद्धांत का जरुरत परता है. समझ की जरुरत पार्टी है. खैर कारण और भी बोहोत सारे होते है. मगर आज का लेख रिस्ता टूटने के कारण के ऊपर नहीं. बल्कि टूटे हुए को जोड़ने के ऊपर आधारित है. तो हम उसीकी बात करेंगे.
Breakup का सलूशन
दोस्तों, जब भी कभी रिश्ता गहरा होता है, वो कभी भी नहीं टूट ता. हाँ ये सच है, कभी कभी उस रिश्ते के ऊपर कई सारे परत चढ़ जाती है. ईगो, गलतफैमी, गलत सोच, एक्सपेक्टेशन इत्यादि। और इससे बचने का बोहोत सहज उपाय भी है. मगर होता है क्या, हम इन्शान अपना कौन्सियस माइंड का दास बनकर रह जाते है. और ये दुस्ट दिमाग हमें गलत सोचने में और ईगो लेन में मजबूर कर देता है.
प्यार का पहला रूल ही है अपना प्यारा या प्यारी ब्यक्ति का खयाल रखना। और उसे वो परिधि देना जिससे उसकी दम न घुटने लगे. मगर हम हमेशा अपने न समझी और सिक्षा की कमी के बजय से, गलत सलत डिसिशन लेते है. और अपना कौन्सियस माइंड को बॉस मान कर जिंदगी को जटिल बना लेते है. हलाकि हमें करना बिलकुल इसकी बिपरीत चाहिए. हमारा बॉस कौन्सियस माइंड नहीं, सब कौन्सियस माइंड को कह सकते है. किउकी वो है, जो हमारा जीबन को निर्धारित करते है. हलाकि और भी डिटेल में कहे तो बॉस वो भी नहीं, हमारा थॉट खुद है. कौन्सियस माइंड हमें ब्रमित करते है. और सब कौन्सियस माइंड हमारा थॉट्स को रियलिटी में कन्वर्ट करने में मुख्य भूमिका निभाती है.
अन्य आर्टिकल में इसके बारे में डिटेल्स में बात करेंगे. फ़िलहाल इतना कहने का मतलब ये है की, हमारा कौन्सियस माइंड का नहीं बल्कि सब कौन्सियस माइंड का सुनकर हमें अपना लव मैटर को सम्हालना है. मगर लिए क्या करना है? किउकी रिलेशन बिगड़ चूका है. निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें breakup healing के लिए.
What to do क्या करें
brakup healing: दोस्तों यकीं मानिये, ब्रेकअप एक पेनफुल परिस्थिति होते हुए भी, इसको heal किया जा सकता है. और वो healing process हॉट है vibration के जरिये.
अशल में energy से बने हुए है. और सिर्फ living things ही नहीं, बल्कि हर वो चीजे, जो आपके आस पास नज़र आती है. और ये पूरा ब्रम्म्हांड या universe.
हम love, relationship या फिर नफरत, anger को अपनी जीबन में attract करते है. Law Of Attraction और Law Of Vibration की मूल सूत्र है आपका feelings और बाद आपका thoughts.
आपका feelings आपकी जीबन का निर्माण करता है. ये आपकी thoughts से भी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है. अगर दिन रात कोई चीजे थॉट्स में ला रहे हो, वो positive हो या negative. अगर आप उसे feel नहीं करोगे, तो वो आपका reality कभी नहीं बनेगी.
इसी तरीके से love relationship में भी ये law काम करती है. ऐसा होता है की बर्षो से हम जब कोई सम्बन्ध में रहते है. तो कुछ गलतिया होता है. और धीरे धीरे हम अपने partner की गलतियों पर ही focus करने लगते है. और उन्हें negative energy ही देते रहते है. और जिस vibration में आप रहोगे, उसे ही आप attract करोगे. ये law है. इस तरह low vibration आपको breakup तक ले जा सकती है. पर जब ये हो चूका है, तो steps आपको फॉलो करना है. और healing process में जाना है.
Breakup Healing Steps
Step 1: अपने प्यार को वापस पाने के लिए और breakup healing के लिए आपको अपने प्यार से दुरी बनाना पड़ेगा. किउकी अगर आप उन्हें मानना चाहोगे, और अगर रिस्ता इतना बिगड़ चूका है, की वो अभी हो नहीं सकता. तो आपको बोहोत दूर जाना है. किउकी chase करना इस law के बिपरीत है.
Step 2: उनके social media से आपको हट जाना है. ताकि आप उनके कोई update देख न पाओ. और उनकी ऊपर Stalking करना चोरना होगा. किउकी ये law के खिलाप है. स्टाकिंग से आपके अंदर हिन् भाब और नकारात्मक विचार पैदा होगी.
Step 3: उनको हमेशा positive vibration दें. कभी भी फ़्रस्ट्रेशन में गुस्सा या नफरत न करें। पॉजिटिव ऊर्जा उनके पास पोचेगी, और वो भी heal होना सुरु करेगा. breakup healing के ये एक महत्यपूर्ण सूत्र है.
Step 4: आप दोनों के बीच में गुजरे हुए सिर्फ अच्छी पलों को याद करें. और उन्हें स्पेस देते हुए मनमे ये सन्देश भेजे, की आप उनसे प्यार करते है, और वो जब तैयार हो तो वापस आ जाएँ. हमारे sub conscious mind इसे स्वीकार कर लेंगी तो आप attract भी कर पाओगे.
Step 5: अपने आप को value देना शुरू करें. खुद का खयाल रख्हे। Self love को practice करें.
Step 6: ho’oponopono technique का इस्तेमाल करके उनसे माफी मांगे, और खुद से भी. और आपको universe से भी माफ़ी मांगनी होगी. ये तकनीक आपको कैसे करना है उसकी वीडियो आपको यूटुब में मिल जाएँगी।
[…] read: Love Breakup Healing Formula in Hindi(Law of Attraction) […]