हमारे divine power हमसे हर वक़्त जुड़े रहते है. और समय समय पर हमसे बात भी करते है. कोई भी परिस्तिति हो, devine energy के तरफ से हमारी मार्ग दर्शन के लिए सुचना भेजा जाता है. पर हमें तभी ये दिखती है जब हम अवेयर हो. जैसा की angel number 66.
universe की असीम शक्ति हमें protect कर रही है हमेशा। ब्रम्म्हांडिया ऊर्जा हमसे जुड़ने के लिए अपने angels को धरती पर मौजूद रखते है. और हमरे guardian angel हमें परिस्तिति से बाहर निकालने के लिए, हमें रास्ता दिखते है. पर वो हमसे सीधा सामने बैठ कर बात नहीं करते. बल्कि वो signs के जरिये हमें बताते है, की क्या करना है.
हलाकि angels हमारे आसपास ही रहते है, और आप ये बिस्वास कर सकते हो की वो अभी हमारे पास ही बैठे हुए है. पर कम्युनिकेशन वो numbers के जरिये ही करते है. जैसा की angel number 66 भी वैसा ही एक जरिया है.
Number 66 meaning
Angel number 66 परिवार संबंधित संख्या है. इसका मतलब ये आपकी family issue और relationship के बारेमे आपको कुछ suggest करने आपके जीबन में उतरी है. ये तभी आपको दिखेंगी, जब आपके पार्टनर के साथ आपका अनबन चल रहा होगा. ये angel number उस problem का हल एक important message के द्वारा आपको देंगी. ये आपके घरेलु झंझट को भी दूर करने आये है.
ये numbers आपको अपने जीबन को balance करने के बारे में भी बता रही है. संख्याओंका सलाह ये है की, अगर आप अपने जीबन का importance भूल चुके हो. या फिर नज़र अंदाज़ कर रहे हो. तो अब समहल जाओ. और अपने life के प्रियजनों का feelings को value दें. उनका इच्छाओंका सम्मान करें.
ये नंबर एंजेल के द्वारा आपको ये बताने आये है, की आपके जीबन में अपना close peoples को न खो दें. और उनका emotions का ख्याल रहते हुए अपने emotions को भी जाहिर करें. एक अच्छा बॉन्डिंग रख्हे।
मूल तौर पर ये आपके family life बारेमे आपकी ध्यान को ले जाने की कोशिश कर रहे है. वो आपके partner, friends, parents कोई भी हो. जिसे आपको समय देना है और एक harmony वाला रिस्ता बनाना है.
Numerology facts of 66 angel number
66 angel number को नुमेरोलॉजी में महत्वपूर्ण माना जाता है. number 6 स्थिरता, संतुलन और सामंजस्य को उपस्थापित करता है. तो इस तरीके से ६६ नंबर, संख्या ६ का power को double करता है.
और दूसरी और 66 numbers प्रेम, करुणा, उदारता और दृढ़ संकल्प की बारेमे बताता है. और दोनों संख्या को अलग अलग मगर एक साथ समझे तो ये relationship, friends और family के बारेमे बताते है. मूल तौर पर ये आपको प्यार के और बंधन के बारेमे ही बता रही है.
Spiritual facts of 66 number
spiritual छेत्र में angel number 66, यूनिवर्स के ऊपर फेथ और ट्रस्ट को बयां कर यही है. और ये संख्या एक आध्यात्मिक संख्या भी है. ये आपके जीबन में दिव्य शक्तियोंका उपस्तिथि के बारेमे बता रही है.
किउकी ६६ संख्या में 6 और 3 दोनों शक्ति छुपी हुयी है. और संख्या तीन Holy Trinity का उपस्थापक है. तो हिसाब से 66 angel number एक बोहोत ही असरदार और पॉजिटिव पावर से भरी हुयी एंजेल नंबर है. तो ये अगर आपको दिख रही है, तो आप सम्बन्ध में अटूट और हैप्पी बनोगे.
Love and angel number 66
Love प्यार के छेत्र में ये number 66 अच्छी खबर का सूचक है. ये angel number आपको ये बता रही है, अगर आपकी रिलेशनशिप में कोई भी छोटा बड़ा problems चल रही है. वो झट से ख़त्म होने वाली है. मनो जादू हो गया. ये angels का दावा है. और ये universe का message है. तो इसे आप आंख बंध करके मान लें. और निश्चिंत हो जाएँ. और अपना intuition को समझे। मतलब अपनी दिल की आवाज़ को सुने।
पास्ट में किये गए हर गलती धीरे धीरे सुधरने लगेगी। आप पार्टनर का दिल अगर धुखायें है. वो आपको माफ़ करने वाली या वाला है. फिरसे आप एक दूसरे का best partner बनेगे।
और सिर्फ पार्टनर वाला प्यार ही किउ, आपके जीबन का हर वो स्पेशल रिलेशन, जो नेगेटिव एनर्जी से भर चूका था. वो धीरे धीरे पॉजिटिव एनर्जी से भर जायेगा. हर रिलेशन अच्छा और खूबसूरत हो जायेंगे. और ये angel number 66 आपके जीबन में उन लोगोका संख्या बढ़ाने वाला है, आपको ख़ुशी और joy से आपको परिपूर्ण करेंगे. अगर आप single हो, तो ये आपके new relationship के और भी इशारा कर रही है. जो आपके जीबन में आतेहि खुशियां बरसेंगी.
इसीलिए ये special number दीखते ही, खुद को और दुसरोको खुशियां बांटे। इससे आपको जीबन में एक नया दौर सुरु होता नज़र आएंगे.
इसे भी पढ़िए Angel number 66 meaning
When we see number 66
जैसा angel number 66 है रिलेशनशिप का और bonding का. और ये तभी नज़र आते है, जब इन छेत्र में समस्या हो. इसलिए जबभी ये एंजेल संख्या दिखना सुरु हो जाये तो आपको कुछ चीजे अपने जीबन में जोड़ लेना चाहिए. ये आपकी guardian angel आपको सलाह दे रही है.
सबसे पहले positive vibration से भर जाएँ. नेगेटिविटी को पास आने न दें. और सबको प्यार दें. सबसे प्यार से बातें करें. अपने आसपास के लोगो को. और बहार के लोगो को भी. हर वक्त एक feel good में रहें.
किउकी ये नंबर रिलेशनशिप में good news का है. तो अपने पार्टनर को good vibes भेजे. हमेशा अच्छी बातें सोचे। किउकी ये vibration आपका partner के पास पूछेगी. और वो इससे अच्छा फील करेंगी.
आप सजग हो जाये। किउकी आपको अलर्ट रहना है. ताकि आपको, फिर ये angel number 66 दिखे दो उसे समझ लें. और ये जान ले की ये कोई, coincidence नहीं है.
आप meditation को अपना डेली लाइफ में जोड़ लें. किउकी ये आपको positive रहने में मदत करेगा. और आपकी दिमाग की आकर्षण छमताओं को भी बढ़ाएगा। और साथ में किसीभी तरह का फिसिकल एक्सरसाइज भी सुरु करें. ये आपको stored energy को release करने में मदत करेगा. जिससे आपका manifestation की power बारेंगी.
कमेंट में ‘i am happy’ जरूर लिख्हे।
I am happy
God/Universe bless
I am happy
God bless you
I am happy
god bless you
I am Happy
Thank you Angel
Universe blesses you
I am so happy 😁
OM
God bless you
I am happy
God bless you
I m happy
Thank u angels 💗
OM
I m angel 😍
♥