ये angel number 666 कुछ बात आपको बताने उपस्तित होते है. ये खास तोर पर आपके मेटेरियल साधनो को रिप्रेसन्ट करता है. अर्थात ये तभी दीखते है, जब आप अपने करियर, बेबसाय और धन समब्धित चीजों के लिए परेशां रहते हो. उस बिसेष मुहूर्त में ये संख्या आते है, आपके कठिनाईओं का हल ले कर.
ये numbers भी दूसरे हर एक number patterns के जैसा ही, ब्रम्म्हांड के भेजे हुए हमारे guardian angels का भासा है. अर्थात एंजेल हमसे संख्याओं के द्वारा बातचीत करते है. इसी लिए इन्हे angelnumber कहा जाता है.
हलाकि angel number 666 है सुंदरता, संतुलन और अखंडता का. तो ये किउ दुबिधा के मुहूर्त में बार बार दीखते है.
ये इसलिए उस वक़्त में हमारे पास आते है, ताकि हमारे परिस्तिथि को सम्हाल कर शंतुलन बना पाएं. और फिरसे सुन्दर जीबन में हमें लौटा पाएं. पर इसके लिए हमें angel number 666 के द्वारा बताये हुए मार्ग फॉलो जरूर करना है. तभी काम बनेंगे।
Number 666 meaning
हलाकि आपको कुछ मेहनत तो करना पड़ेगा. और मेहनत होगा आपके पाजिटिविटी का. मतलब हुआ, की हमेशा positive vibe में ही रहना होगा. और आश्चर्य जाओगे, की कितनी अशनि से आपके सब कुछ फिरसे संतुलित और खूबसूरत हो चूका है.
angel number 666 एक पॉजिटिव ऊर्जा से भरा हुआ संख्याओं की श्रृंखला है. ये नंबर का meaning ये होता है, की हम अपने जीबन में कुछ असंतुलित चीजे कर रहे है. या फिर कर चुके है. जिसके परिणाम balance बिगड़ चूका है. ये health, wealth या relationship के छेत्र में हो सकता है. पर इससे घबड़ाने की जरुरत नहीं. किउकी अगर आप जरा सा भी aware हो, तो angels guide करने के लिए हमेशा मौजूद है.
अगर आपके, कामकाज का इशू है. तो आपका wealth गड़बड़ ह चूका है. यहाँ आपको सिर्फ सही रास्ते पर रहकर पॉजिटिव ऊर्जा से काम करना है. अगर बेबसाय करते हो, तो ऑनेस्ट रहकर काम करें। और देखे कमाल। job है तो उसमे ईमानदारी से सौ प्रतिशद दे कर काम करें।
health छेत्र बिगड़ चूका है, तो संतुलित आहार लें. कुछ अटपटा खाना परेज करें. और रिलेशनशिप का मामला है तो, अपने और से पार्टनर को १००% दें.
ये तो गया कुछ स्टेप्स जो आपको करना है. वैसे law of attraction और thoughts feelings की फार्मूला वैसे काम नहीं करती. ऊपर जो करने का सलाह आपको दी गयी, ये जिजे आपके balance होने का प्रक्रिया को तेज करेंगे बस.
अशल काम तो आपके thoughts और feelings करेंगे. और है आपको high vibration जैसा की happiness, joy, love, gratitude इनमे रहना है. और एंजेल नंबर ६६६ आपको ये सलाह ही देने आये है.
Numerology facts of number 666
चीनी में 666 अच्छे की प्रतिक के रूप में देखा जाता है. Chinese में 666 number का मतलब होता है सब अच्छा चल रहा है.
कुछ जगह ये number बदनाम भी है. पर उसके बारे में हम बात नहीं करेंगे. किउकीइसे कुछ बुरी चीजों से भी जोड़ा जाता है, पर spiritually ये बिलकुल गलत है. इस संख्या का सीधा मतलब होता है अपने थिंकिंग से डर और अनिश्चयता को निकल फेकना। ये यूनिवर्स के द्वारा भेजा गया एंजेल का नंबर है, तो ये सिर्फ और सिर्फ positivism को ही प्रतिनिधित्व करता है.
ये ब्लॉग है पाजिटिविटी का. और इसे अच्छाईया जोड़ने के लिए, और आपके उपकार के लिए हमने बनाया है.
angel number 666 सिर्फ और सिर्फ आपके भलाई के लिए ही दिखाई देते है. इसका महत्यपूर्ण spiritual message को ही आप समझे.
६६६ संख्या आपको ये याद दिलाने उतरे है, की हमारा स्पिरिचुअल जर्नी ज्यादा महत्यपूर्ण है materiel things से. इसे आप एक wake up call समज सकते है, और यूनिवर्स भगवन (जो भी कहलो) के ऊपर अपने belief को अटूट बना लें.
एंजेल नंबर ६६६ आपको बता रहे है, की आप जीबन में कुछ भी achieve कर सकते हो. और 666 numbers दिख रही है, मतलब आप अपने आप के क्षमताओं पर संदेह कर रहे हो.
ये संख्या आपको बता रहे है, की आप अपना doubts छोर दें. और अपने power पर focus करें. जिससे आपको अपने जीबन का अल्टीमेट greatness और success मिल पाए.
ये नंबर एक sign है encouragement की.
Love and angel number 666
प्यार या relationship के छत्र में नंबर आपको suggest कर रही है, अपने पार्टनर के साथ सम्बन्ध को बैलेंस करके चलें। हो सकता है कोई अनबन चल रहा है. पर इसे नज़र अंदाज़ न करें. उन्हें वैल्यू दें. अपने angels की गाइड के मुताबिक चलें।
अगर प्रोब्लेम्स चल रही है, तो number 666 है healing का. अपने मंद heal करें. अपने पार्टनर के साथ सम्बन्ध को हील करें. सबसे बेहतरीन उपाय है खुदकी और से पूरी धियान हुए स्पिरिचुअल पथ को फॉलो करें. रिलेशनशिप भी मजबूत बन जाएगी. पार्टनर को सिर्फ positive vibe और प्यार दें. गुस्सा जैसा नेगेटिव एनर्जी को कभी भी हाबी होने न दें.
इसे भी देखें Angel Number 777 in Hindi
When we see 666 angel number
क्युकी ये संख्या है balance का, तो जब भी angel number 666 दिखना सुरु हो जाये। सबसे पहले अपने mind और body को बैलेंस करें. वो कैसे करना है?
सुबह सुरु करें योगा और मैडिटेशन से. योगा अगर करते, दूसरा कोई शारीरिक कसरत करते है, तो वो भी ठीक है. पर साथ में धियान या meditation जरूर करना है.
हर वक़्त positive सोचे. किसीके भी ऊपर क्रोध, घृणा रखहे। सबसे प्यार करें। अपने बेक्तित्वा को सुधारें.
और सबसे जरुरी बात let go करना सीखे. आपको हर वो चीज को letting go करना होगा, जो आपको नेगेटिव करते है. सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिव ऊर्जा में ही रहना है. बस आपके अच्छाई सुरु। कमेंट में “OM” जरूर लिख कर जाएँ।