this image showing a computer CPU cabinet and title written " CPU parts name hindi"

Computer CPU Parts क्या क्या होता है? पार्ट्स का नाम और काम क्या है?

Computer CPu में काफी सारे पुर्जे को मिलकर एक complete system बनता है. हर एक Individual parts का अपना एक अलग काम है. कंप्यूटर को efficient एक साथ काम करने के लिए Parts महत्यपूर्ण भूमिका निभाते है.

जैसा की Processor, Motherboard(Circuite Board), RAM, ROM, Hard Disk इत्यादि. ये सारे Computer parts को एक कैबिनेट के अंदर सजाया जाता है. इसे ही CPu कहते है. जिसका पूरा नाम है Central Processing Unit. और असलमे ये ही कंप्यूटर है. बाकि जो हम इसके साथ इस्तेमाल करते है, Monitor, Keyboard, Mouse बगैर एक्सटर्नल supporting parts है.

कंप्यूटर CPU के पुर्जों का नाम – Parts of Computer CPU

  1. Motherboard
  2. Processor/CPU
  3. RAM (Random Access Memory)
  4. ROM (Read Only Memory)
  5. BIOS
  6. Hard Disk Drive (HDD) or Solid State Drive (SSD) – Storage
  7. SMPS (switched-mode power supplies)
  8. Graphic Processing Unit (GPU)
  9. Optical Disc Drive (ODD)

What is Motherboard, Processor? (CPU parts)

1. Motherboard:
दोस्तों Motherboard क्या है? ये एक मुख्य अंग है कंप्यूटर की. Motherboard एक printed circuit board है. जिसमे कंप्यूटर की अन्य अंश लगा हुआ रहता है. जैसे की CPU, BIOS, memory, mass storage interfaces, serial and parallel ports, expansion slots और हर किस्म का controllers.

Motherboard is part of Computer

मदर बोर्ड एक पतली सी प्लेट का ऊपर सर्किट बना हुआ रहता है. इसके द्वारा control किया जाता है सभी ports को. motherboard के साथ expansion card को जोर कर इसकी परिधि को बारया जाता है. ताकि Optical Drive और Audio के लिए Connection जोड़ा जाये.

2. Processor:
दोस्तों CPU का मतलब हम समझते थे कंप्यूटर का वो बॉक्स जिसे computer case कहते है. जिसके अंदर motherboard, RAM ये चीजे लगी रहती है. मगर असलमे PROCESSOR क्या है? ये होती है कंप्यूटर के motherboard में लगी एक छोटा सा पुर्जा. जिसे computer brain आप कह सकते है.

this image showing a vector image of an processor
Processor

प्रोसेसर के मदत से कंप्यूटर हर program को operate करते है. वैसा ही जैसे हमारा दिमाग करता है. इसे ही CPU भी कहते है. और इसकी quality निर्भर करता है speed के ऊपर. यानि processor speed जितनी ज्यादा होंगे कंप्यूटर उतनी fast काम कर पायेगी.

What is RAM, ROM? (Parts of CPU)

3. RAM:
क्या आप जानते है, RAM किसे कहते है? कंप्यूटर में हम जो भी गतिविधि दोहराते है, वो सभी RAM द्वारा access किया जाता है. इसीलिए इसे Random Access Memory कहते है. ये computer memory की एक form है. इसकी मूल काम है real time में data को temporarily save करके रखना.

This image is showing a Computer RAM
RAM

जैसे अभी आप हमारे hindi blog subhra som पढ़ रहे हो. ये डाटा RAM द्वारा print किया जा रहा है. मगर जैसे ही आप दूसरी वेबसाइट को खोलते हो ये डाटा खो जायेंगे. मगर, अगर आप हमारे इस Hindi article को bookmark करके रखते हो, तो वो hard drive में सेव रहेंगे.

इसी तरह online के अलावा अगर आप computer में कोई software में कुछ लिख रहे हो या कोई काम कर रहे हो, वो जबतक आप save नहीं करेंगे, वो Ram में temporary ही save होंगे. इसलिए काम करते करते अगर computer off हो जाये तो डाटा खोने का डर रहता है. इसीलिए बिच बिच में file save कर लेना चाहिए.

RAM को मापने के लिए Megabytes (MB) और Gigabytes (GB) Unit का इस्तेमाल किया जाता है.

4. ROM:
Computer manufacturer द्वारा डाला गया ये एक software होता है. जिसे यूजर कोई modify या remove नहीं कर सकता. ये कुछ जटिल programming होता है जो system को चलाने के लिए महत्यपूर्ण भूमिका निभाते है.

Vector image of a computer ROM
ROM

ROM का full form है Read Only Memory. और इसका नाम इसके चरित्र के ऊपर दिया गया है. कुछ कुछ साधारण सी device में ROM एक complete operating system का काम करता है. उनमे दूसरे OS की जरुरत नहीं परता. इसे firmware भी कहा जाता है. इसका मतलब है permanent software program जिसे read-only memory में डाला गया है.

What is BIOS, HDD, SDD?

5. BIOS:
दोस्तों BIOS क्या है? क्या आप जानते है. अगर नहीं तो बताते है. BIOS एक फर्मवेयर है. और booting process इस firmware के द्वारा perform किया जाता है. कंप्यूटर ऑन करते ही कुछ समय ये लेता है साडी चीजे load करने के लिए. जैसे Operating system, software’s बगेरा screen पर लोड होकर आते है. इसे बूटिंग कहते है. और BIOS इसी काम को करते है. ये PC की system board में पहले से ही install रहता है, और computer on होते हि सबसे पहले येही run करता है.

this is a vector image of Computer BIOS
Bios

6. HDD – SDD (Storage):
कंप्यूटर storage device HDD or SDD क्या है और कौन सा है बेहतर? चलिए जानते है. HDD मतलब hard disk drive एक प्रचलित और पुराने ज़माने का computer storage है. इनमे mechanical platters (or disk) रहता है. जो घूमते रहता है. इसके ऊपर लगा read/write head डाटा को सेव करता है. इनमे moving parts होने के कारन power consumption भी ज्यादा होता है.

This is a image of HDD
HDD

SSD एक नए ज़माने का कंप्यूटर स्टोरेज device है. असलमे ये एक chip है जो डाटा को save करके रखता है. ये HDD से बोहोत ही fast data save कर सकता है. और बोहोत ही कम power consume करता है. आजके हाई-end machine में SSD ही लगा रहता है.

This is vector image of SDD
SDD

What is SMPS, GPU, ODD?

7. SMPS:
दोस्तों SMPS हमारे कंप्यूटर में एक महत्वपूर्ण parts है जिसके माद्यम से electronic power supply को ठीक तरह कंप्यूटर में प्रबेश कराया जाता है. SMPS का full form है switched-mode power supply. मगर इसे switcher के नाम से भी जाना जाता है. इनमे एक switching regulator लगा रहता है. जो बिजली की आपूर्ति को कुशल तरीके से प्रबाहित करते है. ताकि ज्यादा या काम voltage के कारन computer में कोई खराबी न आये.

This is a vector graphic of Computer SMPS
Computer SMPS

8. GPU:
Graphics Processing Unit या GPU एक विशेष इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है. जो graphics जैसे की image को process करने के काम में लगता है. ये डिस्प्ले डिवाइस में लगी रहती है. जो frame buffer के जरिये छवियों के निर्माण में तेजी लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. GPU का उपयोग मोबाइल फोन, पर्सनल कंप्यूटर, वर्कस्टेशन, गेम कंसोल आदि में किया जाता है.

This a vector graphic of Computer GPU
GPU

9. ODD:
Optical Disc Drive या ODD एक disc drive है. ये उपयोग किया जाता है कंप्यूटर से कोई डाटा, इमेज, movie, file बगेरा को DVD डिस्क पर copy करने के लिए. इसे हम जलती भासा में disc write भी कहते है. इसमें एक laser light लगा हुआ रहता है. जो प्रकाश spectrum के भीतर या पास laser light या electromagnetic waves का उपयोग करके optical disc से डेटा read and write करता है.

Vector image of ODD
Optical Disk Drive

Read also: History of computer in Hindi