angel number 4444 है परिपूर्णता या completeness का. जब भी हमें स्पेशल number sequence दिखती है, और repeatedly दीखते है. तो ये कोई संयोग नहीं हो सकता. इसके पीछे कोई रहस्य रहता है.
अगर ब्रम्म्हांड और ऊर्जा के बिषय में आपको थोड़ा भी जानकारी है, तो ये आप समझ पाओगे, हम सब ही एक बिशाल energy का ही पार्ट है. और हम सबका अस्तित्वा ऊर्जा से ही बनी हुयी है. हम उस शक्ति को भगवान या ब्रम्म्हांड के नाम से मानते है.
असल में, हमारा source वही बिशाल energy field ही है. और इस धरती में हम उस एनर्जी के साथ मिलकर काम करते है. source energy को हम creator के रूप में पूजन करते है, और इस तरह हम co creator के रूप मी universe में मौजूद है.
ये कोई बनाई गयी बातें नहीं है, किउकी पूरी जगत एक quantum theory के तहत काम कर रहा है. और हम अपने जीबन को thoughts और feelings के जरिये निर्माण करते है, एक co creator के रूप में. पर इसे बास्तब रूप देते है हमारे creator universe. और इसी लिए जबभी, हम दुबिधा में होते है, या कोई गलत रास्ता चुनते है तब उनके और से हमें guidance message भेजा जाता है.
सिर्फ सन्देश ही नहीं, उस guideline को हम फॉलो कर पाए, इसलिए यूनिवर्स के तरफ से angels को हमारे मदत के लिए भी भेजा जाता है. और angel numbers उन्ही एंजेल का हमसे बात करने का जरिया बनता है. angel number 4444 भी वैसा ही एक संख्या है.
Number 4444 का मतलब
एंजेल नंबर ४४४४ आपको तभी दिखेंगी, जब god universe आपके prayers को शुन चुके है. और उसका जवाब आपको मिलने वाला है. आपकी कई दिनों या महिनोका मेहनत, श्रद्धा और बिस्वास रंग लाने वाली है. तभी आपको ब्रम्म्हांड sign भेजते है. आपको angel number 4444 के जरिये आपको बता रहे है, अब आप तैयार हो जाओ मेहनत का फल पाने समय आ चूका है.
पर ऐसा भी होता है, की आपके thought process और परिस्तिति आपके mind को विचलित करके रखी है. और आपको ये संख्या कभी कभी सामने होते हुए भी नहीं दिखी. पर इस हालात में यूनिवर्स अपने angels के द्वारा आपको कभी न कभी संख्या दिखा ही देंगी. पर आपको ये भी सलाह देंगी, की आप सजग रहो. तो ये 4444 numbers अगर कई बार दिखा, तो मतलब ये भी की, ये समय है alert रहने का. और अपने faith और trust को मजबूत करना।
angel number 4444 का ये भी meaning होता है, की आपके past का सभी sacrifices यूनिवर्स की नज़र में है. और वो ब्यर्थ नहीं जायेंगे. आपके हर वो प्रयास और कठोर परिश्रम, अपने स्वप्नोंके छेत्र में, और spirituality के छेत्र में, आपको वो रिवॉर्ड दिलाने जा रही है. जिसके आप हक़दार हो. तो खुस रहना शुरू कर दो, और चिंता को निकल फेंको।
ये numbers कुछ बड़ा achievement का भी है. वो health wealth relationship की छेत्र में से किसीमे भी हो सकता है. या फिर तीनो छेत्र में. बस angel आपको support करते हुए ये बताने आएं है. खुस रहिये.
Hidden meaning of angel number 4444
यह महत्वपूर्ण परी संख्या तब नज़र आती है, जब आप अपने आप को एक परिदी तक ले जाकर, पूरी मेहनत कर चुके हो. ये संख्या आपको उसकी रिवॉर्ड देने उतरी
है. और नंबर्स दिखी जाने के मतलब अब फल प्राप्त करने का वक़्त आचुका है.
ये असाधारण संख्या आपको अपने पर्सनल लाइफ और काम के जीबन को संतुलित करने की तरफ भी इशारा कर रहा है. किउकी ये संख्या यूनिवर्स दिखाया है, और वो जानते है, अगर आप अपने प्रिय बेक्तिओको समय देंगे, उन्हें नज़रअंदाज़ करेंगे, तो ये आपके जीबन के दूसरे छेत्र को भी प्रभावित करेगा.
Ambition पूरा होने का भी वादा ये एंजेल नंबर आपको देने जा रही है. तो अपने सपनो को महत्वा दें. उन्हें भूले नहीं. कई बार परिस्तिति हमें उसके साथ बहाकर ले जाती है. और हम अपने आप को भूलने लगते है. ये नहीं होना चाहिए. happiness और joy अपने अंदर होता है. ये न भूलिए।
हर दिन बेहतरीन बनाना शुरू करें. अपने आप के लिए भी चीजे करें. खुस रहने के लिए अपने परिधि में रहकर अच्छे काम को सुरु करें. इससे आपके vibration high रहेंगी. और इस वक़्त वो रहना बेहद जरुरी है.
Unusual Facts About Angel Number 4444
आपके डेली लाइफ में नजर आने वाली चीजों के जरिये मूल तौर पर आपको एंजेल नंबर्स दिखाई देते है. जैसे कार या बाइक के नंबर प्लेट, डिजिटल क्लॉक, टीवी या कैलेंडर आदि. 4444 संख्या जब इनमे से किसीभी चीज के जरिये आपको लगातार जीबन में दिखाई देने लगे तो, ये समझ जाइये। की एप गार्डियन एंजेल आपके ऊपर खुस है. और ये अपने खुद हासिल किया है, अपने positive thoughts और hard work से. तो इसे बरक़रार रखिये.
दूसरी फैक्ट ये है जो angel number 4444 आपको बता रही है. की, परिस्तिति जैसा भी, चाहे आपके आंखोके सामने अपना जीबन को आप बिखरता मह्सुश कर रहे ही. आपके पास पैसे का कमी है. आपका प्यार आपको छोड़ चूका है. फिरभी आप कभी भी इन चीजोमे फसोगे नहीं. और strong बने रहोगे. किउकी ये बात जान लें, ये आपका reality नहीं, बल्कि illusion है. universe और angels की ऊपर पूर्ण बिस्वास रखने का जरूरत है.
आपको angels guide तो करहि रहें है. पर आपको भी फॉलो करके उस पथ पर चलना है. और इस समय को समझना होगा. ये life changing मोमेंट है. उनका कहना है, आप अपना effort पूरी दें, चाहे वो spirituality में हो, meditation में हो या कर्म में हो. और angels आपको अपने goal तक पोहचने का जिम्मेदारी उठा रहे है. वो भी इतनी जल्दी, की आपको भी ये vibration thoughts feelings का miracle लगेंगे।
Love, relationship and 4444 angel number
Angel number ४४४४ के लोगो का प्यार का मामला बहुत ही sensitive होता है.ये संख्या आपको बता रही है, की अगर आप अपने love को पूरी दिलसे प्यार करते भी हो, फिरभी आपको सजग रहना है की आप किसी बिषय में एक दूसरे को hurt न कर दो. इसका मतलब ये नहीं है की प्यार कम है. ये आपको sensitive relationship के बारे में बता रही है.
ये संख्या आपको एक bad relationship से निकलने की सलाह भी दे रही है. इसे समझने के लिए आपको अपने intuition को समझने पर सकता है. की आपका दिल का आवाज़ क्या है. ये एंजेल नंबर ४४४४ आपको दिल और दिमाग को संतुलित करके अपना रिस्ता निभाने का हितयात दे रही है.
अगर आप एक संबंध में हो, जहा सब उलझा हुआ चल रहा है, तो ये संख्या आपको move on का सलाह भी दे रही है. ये आसान नहीं होता। इस लिए आप अपने दिल की आवाज़ को सुनो। और ये पता करो, की क्या एहि है वो. जिसका आपको जन्मो से इंतजार है. फिर आगे वैसा ही करो. किउकी अगर आप रिश्ते में रहते हो या फिर निकल जाते हो, जैस भी करोगे, वो दोनों के ही अच्छाई के लिए होगा.
अगर आपको लगता है, तो रिश्तों को समय दो. और patience के साथ इंतजार करों. अगर आप सिंगल हो. तो ये नंबर आपके अपना soul mate से मिलने की और इशारा कर रही है. वो आपका twin flame भी हो सकते है.
इसे भी पढ़िए:
Angel number 55 meaning and symbolism
Angel number 1111 meaning and symbolism
When we see 4444 angel number
जबकि angel number 4444 आपके Material Completeness का संख्या है. एंजेल आपको कुछ चीजे करने का सलाह दे रही है.
जब भी आपको ये संख्या बार बार दिखाई दे, आप सबसे पहले अलर्ट रहना शुरू करें। और हमेशा angel sign को समझकर काम करें.
आप हमेशा अपने vibration को हाई रख्हे। हमेशा खुश रहे. किउकी आपका हर सपना साकार होने वाली है, या हो रही है. इसीलिए ये नंबर आपको दिख रही है.
हर रोज yoga और meditation जरूर करें. इससे आपके दिमाग और दिल संतुलित रहेंगे. किउकी आप thoughts और feelings के जरिये अपना लाइफ को क्रिएट कर रहे हो. इसलिए आपको पॉजिटिव रहना होगा। और ये तभी सम्भब होगा, जब आप आपका दोनों चीजे balanced रहे.
comment में जरूर लिख्हे “i am positive”