angel number 333 cover image

Angel number 333 in hindi: meaning and symbolism

हमारे सृष्टिकर्ता यूनिवर्स कई तरीके से हमारे साथ जुड़े रहते है हर वक़्त. हर एक चैलेंज को हम आसानी से पार कर पाएं, ये नज़र रखते है. वैसे चैलेंज हम खुदही अपने जीबन में ले कर आते है. बरना universe हमें इस तरह बनाये है की. हमारे जिंदगी हमेशा परिपूर्ण ही रहता है. खैर हम वो समहज नहीं पाते सीख्शा के अभाव से. angel number 333 एक खास मतलब से हमें दिखाई है.

ये यूनिवर्स की बोहोत से तरीको में से एक तरीका है हमसे कम्युनिकेट करने का. दरहशल, प्रकृति या ब्रम्म्हांड अपने angels को हमारे देखरेख करने के लिए धरती पर भेजते है. और angels हमें guide करते है numbers के जरिये। पर नंबर्स तभी दीखते है जब हम spiritually aware होते है. मतलब हम universe के साथ खुदको जोरते है. योग, धियान के जरिये.

ये बी कह सकते है, अगर हम जुड़े न रहे फिरवी यूनिवर्स हमें जगाने के लिए तरह तरह का कोशिश करते रहते है. पर हम इतना ज्यादा दूर रहते है की वो हमें समहज ही नहीं आते. हम aware नहीं होते है. angel number 333 अगर आपको दिख रही है, तो आप जाग रहे हो. और भी ज्यादा spiritually जुड़ने का समय आ चूका है. यूनिवर्स क्या कहना चाहते है उसे समझे और गाइड को फॉलो करें.

Angel number 333 meaning

कभी कभी ऐसा वक्त जीवन में कई सारे कठिनाई ले कर हाजिर होते है. और इन्शान god से मदत का फुंकार लगाता है. कठिन मेहनत और कई जागे हुए रातों का मेहनत भी जब रंग नहीं लाये, तो आखरी रास्ता ये ही रह जाता है.

और इसी वक़्त angels को धरती पर भेजा जाता है. universe उस कठिन परिस्तिथि से निकालने के लिए, हर सवाल का जबाब देने के लिए एंजेल के दवारा angel numbers हमरे सामने हाज़िर करते है. number 333 उनमे से एक जवाब है, जो कह रहे है की हमारा prayers सुन लिया गया है. अब हमें वो सारे चीजे मिलेंगे, जिसकी चाह कब से थी. joy, happiness हमारे जीबन को भर देंगे. बस guidance को follow करते हुए inspired action को लेना है बस.

angel number 555 आपको दिख रहा है? तो ये कुछ खास है.

Spiritual meaning of 333

angel number 333 cover image
angel number 333 hindi

Angel number 333 एक पावरफुल संख्या है. जो हमें ये बता रहे है, की हम असीम universe का ही अंश है. हम सब ही, उनका अंश है, जो इस बिस्वा को ये रूप दे रहे है. सिर्फ इन्शान नहीं, हर जीब जंतु, पेड़ पौधा सभी उस महान सृस्टि कर्ता का ही अंश है. और हम सब ही important है. valuable है. इसीलिए अपना महत्वा को समझे.

हम बिस्वा में आये है इसे और भी बेहतर बनाने के लिए. अपना contribution हमें चाहिए। ये हमारा लाइफ मिशन है. इन्शान में बुद्धि और ज्ञान का संपत्ति है. जिसे इस्तेमाल करके ब्रम्म्हांड के साथ मिल कर हमें कुछ बेहतर करने में योगदान जरूर करना चाहिए. ये angel number 333 का असली मीनिंग है.

Numerology facts of 333

Mind, Body और soul का प्रतिनिधित्व करते है number 3. और ३३३ नंबर का दिखाई देने के मतलब, हमारे ये तीन तत्वा trinity सही स्तिथि में है. और लगातार ये संख्या दिखने के जरिये ये मालूम चलता है, की हमारे समय बेहतर हो रहा है. बस हमें इन तीनो को aligned रखना है.

खैर ये sign कुछ warning के ओर भी इशारा कर सकता है. क्या आप बोहोत ज्यादा परेशां हो अपने काम लेकर. खुदको भूल चुके हो? नींद पूरी ले रहे हो काम के चक्कर में. मैडिटेशन नहीं कर रहे हो? तो समहल जाओ.

Love and angel number 333

unconditional love एंजेल दे रही है number 333 के जरिये. यूनिवर्स का असीम प्यार को दर्शाती है एंजेल नंबर ३३३. इस संख्या के जरिये support, guidance और protection को भी दिखाया जा रहा है. मतलब कुछ भी परिस्तिथि ब्रम्म्हांड और एंजेल हमेशा साथ है.

333 number और love का बंधन बोहोत ज्यादा स्ट्रांग है. जबभी संख्या दिखना सुरु हो, तो खूब प्यार बाटना सुरु करना चाहिए. हार्ट को ओपन करना चाहिए. और अगर आप ऐसा करते हो, तो आपके जीबन में unlimited प्यार ले कर angel आ रही है.

अगर relationship में हो, तो वो और भी गहरा होंगे. बॉन्डिंग और भी मजबूत होने जा रही है. अगर संपर्क खट्टा हो चूका है, तो बो मिठास से भरने वाला है.
अगर relationship में नहीं हो, तो कोई special आपके जीबन में वाली है. हो सकता है वो आये जो आपका soulmate हो. बस आपको अपना heart को open रखना है. और खूब प्यार बाटना है.

When we see number 333

एंजेल नंबर ३३३ जब हमारे जीवन में आएं, तो कुछ चीजों के बारेमे हमें सतर्क रहना है. और कुछ चीजे जीबन में जोड़ना है. कुछ चीजों को avoid करना है.
रोजाना meditation जरूर करना है. चाहे कितनी भी मन चंचल हो प्रयास करते रहना है. एक वक़्त के बाद ये आसान लगने लगता है.
एंगर, घृणा जैसे low vibration को अपने जीबन निकाल फेकना है. spiritually connect होना है. योगा भी सुरु करना है. या दूसरा कोई फिटनेस वाला भी कर सकते हो. किउकी mind body और soul ये तीनो को balanced रखना है.

और सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट सबसे प्यार करना है. love को spread करना है. हेल्प करना एक आदत बना लो. आप कुछ खास हो, यूनिवर्स के साथ आप aligned हो रहे हो. इस अबसर को युही जाने न दो. Om लिखे कमेंट बॉक्स में। और ये नीचे दिए गए law of attraction का एक अद्भुत success story को जरूर पढ़े।

एक सिंपल manifest technique से इन्होंने बिना कुछ किए 10 लाख attarct किए। इसे जरूर पड़े (यहां click करके)

Must read: इन्होंने LOA के जरिए health, wealth and अपने love को manifest किया। अदभुत loa success story

इसे जानिए: angel number 33 बार बार क्यों दीखते है?

this image is showing angel number 555 with angel figure and text

angel number 555: meaning and symbolism in hindi

angel number 555: अगर angel number 555 आपको दिख रही है, तो आप ये ज़रूर जान लें की ये कोई संयोग coincidence नहीं है. यूनिवर्स आपको कुछ कहना चाहते है. हमारे ब्रह्माण्ड में ऐसे बोहोत से राज़ छुपी हुयी है, जिन्हे एक आम इन्शान समज नहीं पाते। उनके लिए miracle शब्द ज्यादा परिचित है.

जी हाँ, ये ही miracles या चमत्कार से भरा हुआ है हमारे ब्रह्माण्ड। और उनमे से ही एक है angel numbers.

यूनिवर्स जब भी हमें कोई सन्देश देना चाहते है, तो वो बोहोत सरे रास्ते अपनाते है. और हमारे सामने वो सन्देश इस तरह से हाजिर करते है, ताकि हमारा नज़र उनमे रुके. और हम जानने का प्रयाश करें, ये क्या है.

Numbers एक कॉमन और ज्यादा परिचित माद्यम है, जिसके जरिये Universe हमसे बात करते है और गाइड करते है. इस काम के लिए वो पृथ्बी में एंजेल को भेजते है. और एंजेल हमारे साथ संख्या के द्वारा जुड़ते है. angel number 555 भी उसी तरह का एक जरिया है. पर अलग अलग नंबर्स का मतलब भी अलग होता है. 555 number भी कुछ खास मेसेज हमें देना कहते है.

Number 555 meaning

घड़ी की number 5:55 में गया और आपकी नजर परी. सामने से कोई बाइक या कार गुजरी और प्लेट पर वही 555. और दिनोसे लगातार हो रही है, तो क्या मतलब हुआ. ये angel number 555 है. इस क्रमबद्ध संख्या को देखने का कुछ खास मीनिंग होता है.

सबसे बड़ा जो कारन है, वो है Major changes या बड़ा बदलाव। इस बदलाव आपके जीबन में new opportunities ले कर आएंगे. जो भी कमी से परेशां हो, वो मिट जायेंगे। और जीबन समृद्ध होने जा रही है, 555 angel number ये सौगात लाये है.

बेहतर होगा ५५५ नंबर दीखते ही आप खुद को तैयार कर लें. तैयार कैसे करना है? बढ़ा ही आसान है. अपने positive चीजों में में धियान दें. भबिस्य में जो आपको चाहिए, वो अभी फील करें. मानो वो आपको मिल चूका है. अपने अतीत को दिमाग से पूरी तरह निकाल फेके. दर्द को भूल जाये। मुश्किल है, पर प्रैक्टिस से मुमकिन है. इसको आसान करने के लिए योगा करें। मैडिटेशन अबस्य करें.

ये बदलाव आपके highest good के लिए होंगे. तो चिंता छोड़ें। इससे आपको वो सब मिलेंगे, जिसके आपको चाह थी. हो सकता है, अभी आपके हालात बिपरीत है. पर आपको सोचना है, इसके बिलकुल बिपरीत. किउकी आप जो सोचोगे और फील करोगे वो ही attract करोगे. ये ही तो है law of attraction. और इस बात को दिमाग में गांठ बांध लो, ये प्रकृति का law है. कोई सुनी सुनायी बात नहीं.

Numerology facts of number 555

Numerology में 555 angel number खास मतलब है. ये नंबर है पॉजिटिव चेंज का. इस संख्या का मतलब एंजेल आपके पास है, जब आपके जीबन बदलने जा रही है. इस वक़्त अंदर से खुस और सकारात्मकता भरपूर रहना चाहिए। किउकी ये ही तै करेगी अगली जीबन। बोहोत ज्यादा alert रहने की जरुरत है.

जीबन के इस पल में mental, physical, spiritual, professional, relationship के चैत्र में नए दरवाजे खुलने जा रही है. आँखों को खुला रखे. और सतर्क रहे.

this image is showing angel number 555 with angel figure and text
angel number 555 hindi

नयी vibration से खुदको समृद्ध करने वक़्त है ये. blissful या आनंदमय रहने का दस्तक है. happiness, joy और love ये वो जादुई high vibration है. जिसमे इस वक़्त रहना है.

समय है let go का. वो पुराण दर्द हो या past का कोई भी यादें। किउकी 555 number बता रही है, की आप अपना new reality में प्रबेश करने जा रहे हो. और let go करना है कोई भी desire का रिजल्ट्स भी. किउकी भरोसा रखना है यूनिवर्स के ऊपर.

read more:
Angel Number 44
Angel Number 1111

Love and angel number 555

प्यार में number 555 कह रही है, नए भावना और रचनात्मकता इस समय पर आपके ऊपर भरपूर है. खुद पर भरोसा रखें और खुदके ऊपर doubt करना बांध करें.

अगर आप कोई relationship में हो, तो अभी आपको सठिक डिसिशन लेना है. एंजेल आपको हेल्प कर रही है. अपना अंतर की बात सुने, intuition को समझे. जिस रिलेशन में अनिश्चितता है, उसे आपको छोड़ना है या उसे सुधारना है, इसके ऊपर सठिक सिद्धांत लेने के एंजेल आपको गाइड कर रही है. उनसे हेल्प मांगे. आप right decision ले पाओगे.

और आपको अपने सम्बन्ध को हमेसा फ्रेश और खुसाल रखना है. दोनों खुश रहेंगे. अगर आपके पार्टनर का कोई बात या act आपको बुरा लगा, वापस में खुलकर बात करें.

अगर New relationship में आप हो, और 555 दिख रही है, जो की सम्भब है. तो आपके जीबन में वो नया बेक्ति खुसीआ लेन वाली या वाला है. सम्बन्ध में खुसिया ही खुशिया रहेगी। दूसरे को समझे. सम्मान करें.

555 एंजेल नंबर रोमांस और जुनून का प्रतिनिधित्व करते हैं. पर यह कुछ संभावित बाधा या चुनौती को भी दर्शाता है. इसलिए सतर्क रहे. एक दूसरे को समझे।

When we see 555 number

जबसे आपको angel number 555 लगातार दिखने लगे, तो आपको कुछ चीजो खियाल रखना है. आपको सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिव चीजों में ध्यान केंद्रित करना है.

अपना future को कल्पना करना है और उसे feel भी करना है. मनो आप उस जीबन को जी रहे हो. आपको वो सारे चीज और लोग मिल गए है. और आप खुस रहो.

अपने दिमाग को नए opportunity के लिए खुला रखें। किउकी इस समय आपके जीबन में बड़ा बदलाव का समय है. नए अवसरों आपके पास चलकर आएंगे. नए relationship का मौका आएंगे. या पुराना बिगड़ा हुआ सम्पर्कः सुधरने का मौका..

हर छोटा से छोटा चीजोंके भी कृतज्ञ रहे. universe को थैंक्स कहें. जिस इन्शान के बजह से वो चीज या खुसी मिली उन्हें भी थैंक्स कहें. मन में ही बोल सकते है.

हर दिन मैडिटेशन का अब्यास करें. और अभ्यास करते वक़्त ब्रम्हांडीय ऊर्जा को महसूस करें. यूनिवर्स का सुक्रिया अदा जरूर करें. अपने goal को present में imagine करें.

outcome या परिणाम से खुदको जुदा करें. कब होगा, किउ नहीं हो रहा, इस तरह का मन को अगर बनाओगे तो आपको वो चीज मिलने में देर होगी. आपको यूनिवर्स के ऊपर पूर्ण बिस्वास रखना है. और अपने आप में खुस रहना है. फिर देखो magic होना सुरु होगा. हमारा सुझाव है, आप इस success story को जरूर पढ़े. इससे आप मोटिवेशन से भर जाओगे. स्टोरी है एक 27 साल की लड़की की. जिन्होंने health wealth और अपना partner को मैनिफेस्ट किया।(यहाँ click करके पढ़े)

Moon Reading ! ♥♥♥♥
अपनी राशि के अनुसार, आपका भाग्य जानिए FREE में <<यहाँ click करके

this image is showing angel number 1111 written on it, and angelic figure sitting around

Angel number 1111: Meaning and symbolism in Hindi

angel number 1111 hindi: एक से ज्यादा नंबर्स या संख्या को numerology या संख्यातत्य में बिसेष महात्या दिया गया है. अकसर कोई बिसेस जीबन स्तिति में हमें पैटर्न में number नज़र आते है. और ये अगर लगातार दिखा, फिर इसे angel numbers कहा जाता है.
इस नंबर के प्रतिरूप को दिखा कर हमारे पथ प्रदर्शक एंगेल्स कुछ न कुछ सन्देश दे रहे है.

वैसे एंजेल कई तरीके अपनाते है यूनिवर्स का मेसेज हम तक लाने के लिए. पर संख्या इनमे से ज्यादा नंबर्स का ही इस्तेमाल करते है. angel number 1111 उन्ही में एक है. जिनके द्वारा हमारे एंगेल्स ब्रम्हांड का कोई sign या सिग्नल हमें देने जा रही है.
धियान देना है इस तरह का universal sign का और खोज करना है, सन्देश क्या है.

पर कई बार ऐसा होता है की, कोई इस तरह नंबर हमें एक या दो बार दिख कर बांध हो जाती है.
हो सकता ये आपको ऐसे ही दिख गयी. किउकी एंजेल नंबर्स आपको सिर्फ एकबार नहीं, बल्कि बार बार दिखेगी.

धियान तब देना है, जब ये आपके जीबन का हिस्सा बन जाये और दीखते ही रहे. ऐसा भी हो सकता है की आपको एक साथ कई सारे एंजेल का दिखे। कई सारे नंबर्स, कभी ये दिख रही है और कभी वो.

पर ये आप निश्चित रहे, अगर इनमे से कोई भी संख्या angels के द्वारा बेजा गया है, तो रेपीटेटिवे होंगे. मतलब वो लगभग हर दिन ही आपके सामने नज़र आएंगे. तो चलिए देखते है angel number 1111 क्या कह रही है आपको।

angel number 1111 Meaning

दोस्तों एंजेल नंबर ११११ में, चार एक का शक्ति है, जो number 1111 को कुछ खास बनाती है. किउकी हर एक 1 कुछ न कुछ कह रही है. वैसे जब भी ऐसा होता है तो main number का शक्ति मल्टीप्लय होता है. और ये इतनी ज्यादा बढ़ चर कर आपके जीबन में कुछ धूम मचा देती है.

वैसे angel number 1111 यूनिवर्स के द्वारा भेजा गया एंगेल्स का भासा होता है, जिसके जरिये वो हमसे बात करते है. और यूनिवर्स का मैसेज हमें देते है. ये भी उन्ही मे से एक है.

वैसे number १ का मतलब होता है नयी सिरे से सुरुवात। और सुरुवात angels की देखरेख में होने जा रही है, उसमे जित तो निश्चित है. पर शर्त सिर्फ ये है, की गाइडेंस को सही तरीके से फॉलो करना है. और कारन ये hindi article लिखा गया है. और एंजेल क्या कहना चाह रहे है, ये समज में आएं.

angel number 1111 में से दूसरा १, मतलब 11 भी बिसेष संदेसा देता है. ये नंबर है स्पिरिचुअल प्रग्रति या फिर जाग्रति का. ये number angel से जुड़ने का भी है. मतलब एंजेल आपको ये नंबर दिखाए तो वो उनकी और धियान आकर्षित कर रहे है. ये संख्या खुदको उन्नति के और ले जाना भी दिखा रही है.

इसके बाद आते है तीन १११ का श्रृंखला. ये बोहोत ही खास बातें आपको बता रहे है. ये आपको बता रहे है की, आप जो भी दिमाग में लाते है, वो आपका reality बनते है. तो सोचकर सोचना जरुरी है. किउकी आप जो भी सोचोगे वो आगे आपको अपने जीबन में नज़र आएंगे।

और ये नंबर आपको सलाह दे रही है, की आप अपना जीबन का लक्स्य पे नज़र रख्हे और positive thoughts को ही सोचे. किउकी ये नंबर बता रहे है कुछ अच्छा होने जा रहा है. जो बोहोत अच्छा होगा। आप हार मत मानो।
Success सामने है. और एंगेल्स आपको रास्ता दिखा रहे है. यूनिवर्स और उनके एंगेल्स आपके साथ है.

इसे भी पढ़े > Angel Number 44 दिखने का कुछ खास मतलब है
इसे भी पढ़े > 505 Angel Number meaning

this image is showing angel number 1111 written on it, and angelic figure sitting around
angel number 1111 hindi

Secret meaning of number 1111

एंजेल नंबर ११११ हमेशा नयी शुरुवात को दर्शाती है. ये नंबर आप को रही है, की अब समय है जीबन को सुधरने का. ये समय है बीते हुए हर गलती को सुधार कर एक अच्छे जीबन का बुनियाद को प्रस्तुत करने का.

चाहे कितने भी बुरा वक़्त से आप गुज़र चुके हो, हो सकता है उस दौर का रेष अभीभी आपके जीबन में अबीबी परा हुआ है. पर angels के ये संकेत है, की अब पास्ट को पास्ट में ही रहने दे. और नयी सुरुवात के माद्यम से एक नया जीबन में आप बेसंकोच पैर रखिये.

अतीत का कुछ दर्द हो सकता है आज भी आपको रुलाना चाहे। पर angel number 1111 आपको हिम्मत दे रही है. अब आप अतीत में नहीं जियोगे. आपके जीबन को सजाने का वक़्त आ चूका है.

इस नंबर को देखने का सबसे बड़ा खुशी की बात ये है, आपका दिनोसे सजाया हुआ सपना अब पूरा होगा. किउकी महान सृस्टि कर्ता यूनिवर्स अब आपका इच्छाओंको बास्तब रूप देने जा रहे है. वो numbers के जरिये बता रहे है, की आप अब जिसपर भी धियान दोगे। वो मैनिफेस्ट होगा. जी हाँ आपका तो निकल पड़ी.

आपको, इस वक़्त धियान लगाकर देखना है की आप सोच क्या रहे हो. आपको aware रहना है. ताकि आप वो सारे चीजे attract कर सको जिसे आप वाकई में चाहते हो. नेगेटिव चीजे भूलकर भी न सोचे।

किउकी वो भी अट्रैक्ट हो जाएगी। कोसिस करो इस समय हमेशा high vibration में ही रहो. अच्छा सोचो और अच्छा करो. प्रतिदिन मैडिटेशन जरूर करो.

इस नंबर का गुप्त अर्थ ये है, की ये आपको बता रही है की अब आप कुछ भी मैनिफेस्ट करने में साक्ष्यम है. एंजेल नंबर के जरिये यूनिवर्स आपको पूरी स्वीकृति दे रहे है. वो कह रहे है, बस बोहोत हो चूका. अब आपके खुशी की जिम्मेदारी मेरी. अब आपकी उन्नति की जिम्मेदारी मेरी।

अब आपकी दिल न दुखे, उसकी जिम्मेदारी मेरी. अब आपकी जीबन में बहार आये, उसकी जिम्मेदारी मेरी. आपके जीबन में प्यार का कमी न हो, ये जिम्मेदारी भी मेरी.

आपकी जीबन में कोई भी चीज, धन ऐश्वर्या की कमी नहो ये भी मई देखूंगा. बस आपकी जिम्मेदारी, की आप हमेशा हाई वाइब्रेशन जैसा की happiness, love और joy को अपना जिंदगी का हिस्सा बना लें.

बास्तब में अगर ये चीजे न भी हो फिरभी आपको ये होने का अभिनय करना है. फिर देखे आपको कुछ भी मांगना नहीं पड़ेगा। ये जिम्मेदारी मेरी।

एंजेल नंबर ११११ in love

प्यार या love में एंजेल नंबर ११११ बहुत ज्यादा प्रभाव डालता है. किउकी ये संख्या है नए का. तो इसका मतलब हुआ अगर आप single हो तो ये number आपके लिए रिलेशनशिप का मौका ले कर आ रहे है.

अगर आप कोई relationship में आलरेडी हो, और कोई दिक्कत चल रही है, फिर ये नंबर आपको बता रही है, की आपका दुबिधा ख़त्म होने वाली है. अगर आपके लिए वो सम्पर्कः टॉक्सिक बाएं चुकी है, फिर ये आपके लिए नए पार्टनर का बेबस्था करने जा रहे है.

मतलब ये हुआ, की आपकी पुराणी रिलेशनशिप को एक ताज़ा सुरुवात मिलेगी. जो की आपने पहले कभी मह्सुश न किआ हो. इतनी खास होगी. या फिर नया रिलेशनशिप।

आपके लिए जो अच्छा होगा, वो ही 1111 angel number तौफा देने वाले है. end goal बस ये है, की आप इतना खुश और समृद्ध रहो की पहले कभी न थे.

पर जिसके जीवन में नंबर ११११ ने दस्तक दिए, उनके प्यार चैत्र की कुछ बिसेष चरित्र हो सकता है. सब में नहीं पर कुछ लोग जिन्हे 1111 बार बार दिखाई देता है. वो लोग प्यार खेल की तरह लेते है. अगर अपना पार्टनर से अनबन हुआ, तो वो सम्बन्ध ख़त्म भी कर सकते है.

ये लोग हमेशा प्यार में रहने वाले लोग होते है. इनके पास प्यार का कभी कमी नहीं होता. ये दिलफेंक आशिक भी होते है.

असलमे इनके प्यार सबके लिए होता है. ये इस्वर का दिया जीबन को प्यार करते है. और हमेशा खुश रहते है.

इसका मतलब ये नहीं है, की ये भरोसे के काबिल नहीं. ये जब प्यार करते है, तब पूरा इमोशन उसमे डालते है. ये अपने पार्टनर का ख़ुशी का ख्याल भी रखते है.

When we see angel number 1111

जब भी angel number 1111 दिखाई दे और लगातार दिखाई देना सुरु हो. तो आप ये समज लो की ये एंजेल नंबर आपके जीबन में जुड़ चुके है. और अब आप जो भी सोचोगे वो आपका रियलिटी बनेगी. जी हाँ, ये समय है अपने दिमाग की सोच को संतुलन करने का. किउकी आप मैनिफेस्ट कर रहे हो सोच को रियलिटी में.

दूसरा चीज है, किअभी आप जो भी life path अपने चुने हो बिलकुल सही है. आपको इसी रस्ते में चलते जाना है. यूनिवर्स और एंजेल आपके साथ है. चिंता छोड़ो।

एंजेल नंबर ११११ दिखा, तो ये समय है खुदको खुश रखने का. वजय चाहे कुछ न भी मिले, फिरभी खुश रहने का नाटक करो. किउकी अभी आप जो रहोगे, वो ही आप कल बास्तब रूप में देखोगे.

ये नंबर आपको मोटीवेट कर रहे है, negative thoughts और things को अपने जीबन से अलग करो. समय है अभी. आपके साथ यूनिवर्स अभी जुड़े हुए है. इसे जाया मत करो. अगर आपको फेथ है, तो comment में OM लिख कर जाएं। धन्यवाद। और एक काम करें, नीचे एक लॉ ऑफ अट्रैक्शन का अद्भुत success story दे रहा हु। इससे आपको इतना मोटीवेशन मिलेंगे, की आप सब कुछ manifest कर पाओगे। magical loa success story in hindi (यहां क्लीक करें) कृपा एकबार जरूर read करें। थैंक्स 🙏

angel number 44 in hindi image

Angel number 44 in hindi: meaning and symbolism

44 Angel Number: हमारे पथ प्रदर्शक angels कई बार हमारे साथ संपर्क करते है कुछ बताने के लिए. हमें सही रास्ता दिखाने के लिए वो numbers के माध्यम से हमें guide करते है.

एंगेल्स कई बार हमें कुछ खास pattern के number दिखते रहते है. जब तक हमें नहीं लगता की ये कोई अकस्मात् खतना नहीं है. और ये बार बार एक ही नंबर सामने आने का कोई मतलब जरूर होगा. हमें जब ऐसा लगने लगता है, तभी हम इस तरह का angel number को समझने के लिए छानबीन सुरु करते है. और इसी कारन आज angel number 44 के बारे में खास बाते बताएँगे।

angel हमें numbers के जरिये कुछ खास बातें बताना चाहते है, और बातें हमारा वर्तमान जीवन परिस्थितियां को देखते हुए कोई मुद्दा का हल निकालने के लिए हमें क्या करना है. उसीके बारेमे होता है. अगर कोई भी संख्या बार बार दीखते है, तो सभी संख्याओं और संख्या पैटर्नों का अपना अलग अर्थ होता है. वैसे ही एंजेल नंबर ४४ भी खास मतलब ले कर हमारे सामने आते है. आज इसी संख्या 44 को हम बिस्तार से जानेगे. बताएंगे क्या है इस नंबर का मतलब.

Number 44 मतलब क्या है?

Number 4 का ही विस्तृत ऊर्जा को 44 number दर्शाती है. क्या हुआ? दोस्तों इसका मतलब एंजेल नंबर 4 के जरिये angels बताती है कड़ी मेहनत, व्यावहारिकता और किसी चीज का नींव के बारेमे. तो angel number 44 में दो चार होने के कारन कही गयी ऊर्जा और भी बरचर कर आपकी जीबन में उतरने जा रही है.

ये संख्या आपको दिखाता है, अगर आप के जीवन में ये नंबर्स बार बार दस्तक दे रही है. उसका मतलब कोई गहरी दर्द या फिर कमी अब, आपके जीबन से बीड़ा लेने वाली है. बस आपको सजाग रहकर एंगेल्स की गाइड को फॉलो करना है. किउ की number 44 को “Master Healer” भी कहा जाता है.

Numerology Facts of 44

अंक ज्योतिष जिसे numerology कहा जाता है, number 44 का एक खस मतलब होता है. ये संख्या 44 को वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक ठोस आधार बनाने का प्रतीक के रूप में मन जाता है. तो अगर आपको ये नंबर नजर आ रही है, तो आप भी ऐसा ही कुछ करने जा रहे हो.
ये व्यापार, निर्माण कार्य, सबकुछ में संतुलन, खुदका आत्मबिस्वास, अनुशासन, को दर्शाता है. ये नंबर consciousness के स्रोत को दर्शाता है. अगर ये number 44 आपकी destiny number है तो आपका व्यापार की अच्छी समज की और इसरा कर रही है. बस डरिये मत और inspired action के जरिये आगे बरिये. (inspired action का मतलब होता है, जो आप को खुदसे ही करने का अनुप्रेरणा मिले).

44 नंबर के लोग आमतौर पर भौतिकवादी होते हैं. इनके धियान व्यापार, भौतिक लाभ, धन पर ही ठीके रहते है.

44 number जिसके जीवन में बार बार सामने आते है उसके जीबन में money related कोई positive बदलाब जरूर आने वाली है. ये भौतिक सुख को बाराती है. और अगर किसीके पास कुछ भी नहीं है, तो ऐसा स्तिथि को बनती है, की आपको वो चीजे मिल सके जिसकी इच्छा आपके मनमे बोहोत समय से है, पर पूरी नहीं हो रही.

Love में Angel Number 44

प्यार में angel number 44 एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस नंबर के लोग जल्दी किसीको अपना दिल नहीं देते. ये प्रैक्टिकल होते है. ये लोग प्यार को बिशेष महत्वा तो देते है. मगर आसानी से किसीके पल्ले नहीं परते। ये लोग जब प्यार में होते है, तब पूरी तरह से जी जान से है. जी हाँ, विशेष है प्यार में एंजेल नंबर ४४ का मतलब. जान लीजिये।

angel number 44 in hindi image
44 angel number

एंजेल नंबर 44 और प्यार एक दूसरे को अच्छी तरह बयां करते है. जिनके जीबन में ये नंबर आया उनको प्यार जरूर भाया। वो लोग जो इस जादुई नंबर का करीब आया, वै वफादार और खूबसूरती से रिस्तोको निभाने वाले लोग होते है.

मगर इनमे एक खास बात है, की इनके पार्टनर को इनकी भाबनाओको समझना मुश्किल हो सकती है. किउकी ये अपनी भावनाओं को अच्छी तरह छुपाना जानते है. इमोशनल बोहोत ज्यादा होते है.

खैर, अगर आपको ये ४४ नंबर नजर आना शुरू हुआ है, और आप प्यार में कोई कठिन परिस्तिति से गुज़र रहे है. तो शांत हो जाये. किउकी यूनिवर्स अपने एंगेल्स इ द्वारा आपको angel numbers 44 दिखा कर बता रहे है, की आपका रिलेशन अच्छा हो जायेगा. नेगेटिव एनर्जी जितनी भी थी, वो अब निकल रही है. और पॉजिटिव ऊर्जा से आपका रिलेशनशिप भर रही है.

खैर ये नंबर ये भी बता रही है, की आपका जीबन में प्यार के चैत्र में नयी सुरुवात होने जा रही है. वो पुराना सम्बन्ध को नए ऊर्जा से भर देगी या फिर कोई नयी रिलेशनशिप का सुरुवात भी हो सकती है. कुछ भी हो, आप अच्छे पोजीशन में जाने वाले हो. और आपका प्यार का दर्द ख़त्म होने वाली है.

must read:
Angel Number 444 meaning hindi
Angel Number 4444 meaning hindi
अघोरी बाबाओं का जीवन कैसा होता है? छोटी से छोटी बातों का सम्पूर्ण संकलन
Angel number 10 in hindi

When we see angel number 44

Universe के तरफ से आपको इशारा है नंबर ४४ के जरिये, की अगर आप अपना भबिस्य को लेकर चिंतित है, और डर रहे है क्या होगा आपका प्यार में, अगर अनबन चल रही है. अगर ब्रेकअप हो गयी, तो क्या आपको वो दोबारा मिलेंगी/मिलेगा? या फिर अगर सिंगल है तो प्यार मिलेगा? शादी होगी?

अगर काम काज के मामले उलझ गए है, या फिर काम है ही नहीं. तो रुक जाइये, अब परेशां नहीं होना है. किउकी divine power खुद आपको बता रहे है. Angel Number के जरिये संकेत दे रहे है. अब ठीक होने जा रहा है.

ये एंजेल नंबर, आपके जीवन में abundance को दर्शाती है. आपको बोहोत जल्द financial freedom मिलेंगे। जीबन अच्छी vibration से भरे रहेंगे. केबल आपको खुदको थोड़ा सँभालने का जरुरत है. अगर एंजेल नंबर दिखाई दे रही है, तो meditation करना सुरु करे. अगर ध्यान लगाना नहीं आता, तो इसके लिए ऑनलाइन बोहोत हेल्प मौजूद है.

angel number 44 अगर आपको दिख रही है, इसका मतलब angels आपके आस पास है. और कोई भी दुबिधा हो तो आप उनसे मदत मांगिये. वो आपको गाइड करने के लिए हमेशा मौजूद है.

this image showing a computer CPU cabinet and title written " CPU parts name hindi"

Computer CPU Parts क्या क्या होता है? पार्ट्स का नाम और काम क्या है?

Computer CPu में काफी सारे पुर्जे को मिलकर एक complete system बनता है. हर एक Individual parts का अपना एक अलग काम है. कंप्यूटर को efficient एक साथ काम करने के लिए Parts महत्यपूर्ण भूमिका निभाते है.

जैसा की Processor, Motherboard(Circuite Board), RAM, ROM, Hard Disk इत्यादि. ये सारे Computer parts को एक कैबिनेट के अंदर सजाया जाता है. इसे ही CPu कहते है. जिसका पूरा नाम है Central Processing Unit. और असलमे ये ही कंप्यूटर है. बाकि जो हम इसके साथ इस्तेमाल करते है, Monitor, Keyboard, Mouse बगैर एक्सटर्नल supporting parts है.

कंप्यूटर CPU के पुर्जों का नाम – Parts of Computer CPU

  1. Motherboard
  2. Processor/CPU
  3. RAM (Random Access Memory)
  4. ROM (Read Only Memory)
  5. BIOS
  6. Hard Disk Drive (HDD) or Solid State Drive (SSD) – Storage
  7. SMPS (switched-mode power supplies)
  8. Graphic Processing Unit (GPU)
  9. Optical Disc Drive (ODD)

What is Motherboard, Processor? (CPU parts)

1. Motherboard:
दोस्तों Motherboard क्या है? ये एक मुख्य अंग है कंप्यूटर की. Motherboard एक printed circuit board है. जिसमे कंप्यूटर की अन्य अंश लगा हुआ रहता है. जैसे की CPU, BIOS, memory, mass storage interfaces, serial and parallel ports, expansion slots और हर किस्म का controllers.

Motherboard is part of Computer

मदर बोर्ड एक पतली सी प्लेट का ऊपर सर्किट बना हुआ रहता है. इसके द्वारा control किया जाता है सभी ports को. motherboard के साथ expansion card को जोर कर इसकी परिधि को बारया जाता है. ताकि Optical Drive और Audio के लिए Connection जोड़ा जाये.

2. Processor:
दोस्तों CPU का मतलब हम समझते थे कंप्यूटर का वो बॉक्स जिसे computer case कहते है. जिसके अंदर motherboard, RAM ये चीजे लगी रहती है. मगर असलमे PROCESSOR क्या है? ये होती है कंप्यूटर के motherboard में लगी एक छोटा सा पुर्जा. जिसे computer brain आप कह सकते है.

this image showing a vector image of an processor
Processor

प्रोसेसर के मदत से कंप्यूटर हर program को operate करते है. वैसा ही जैसे हमारा दिमाग करता है. इसे ही CPU भी कहते है. और इसकी quality निर्भर करता है speed के ऊपर. यानि processor speed जितनी ज्यादा होंगे कंप्यूटर उतनी fast काम कर पायेगी.

What is RAM, ROM? (Parts of CPU)

3. RAM:
क्या आप जानते है, RAM किसे कहते है? कंप्यूटर में हम जो भी गतिविधि दोहराते है, वो सभी RAM द्वारा access किया जाता है. इसीलिए इसे Random Access Memory कहते है. ये computer memory की एक form है. इसकी मूल काम है real time में data को temporarily save करके रखना.

This image is showing a Computer RAM
RAM

जैसे अभी आप हमारे hindi blog subhra som पढ़ रहे हो. ये डाटा RAM द्वारा print किया जा रहा है. मगर जैसे ही आप दूसरी वेबसाइट को खोलते हो ये डाटा खो जायेंगे. मगर, अगर आप हमारे इस Hindi article को bookmark करके रखते हो, तो वो hard drive में सेव रहेंगे.

इसी तरह online के अलावा अगर आप computer में कोई software में कुछ लिख रहे हो या कोई काम कर रहे हो, वो जबतक आप save नहीं करेंगे, वो Ram में temporary ही save होंगे. इसलिए काम करते करते अगर computer off हो जाये तो डाटा खोने का डर रहता है. इसीलिए बिच बिच में file save कर लेना चाहिए.

RAM को मापने के लिए Megabytes (MB) और Gigabytes (GB) Unit का इस्तेमाल किया जाता है.

4. ROM:
Computer manufacturer द्वारा डाला गया ये एक software होता है. जिसे यूजर कोई modify या remove नहीं कर सकता. ये कुछ जटिल programming होता है जो system को चलाने के लिए महत्यपूर्ण भूमिका निभाते है.

Vector image of a computer ROM
ROM

ROM का full form है Read Only Memory. और इसका नाम इसके चरित्र के ऊपर दिया गया है. कुछ कुछ साधारण सी device में ROM एक complete operating system का काम करता है. उनमे दूसरे OS की जरुरत नहीं परता. इसे firmware भी कहा जाता है. इसका मतलब है permanent software program जिसे read-only memory में डाला गया है.

What is BIOS, HDD, SDD?

5. BIOS:
दोस्तों BIOS क्या है? क्या आप जानते है. अगर नहीं तो बताते है. BIOS एक फर्मवेयर है. और booting process इस firmware के द्वारा perform किया जाता है. कंप्यूटर ऑन करते ही कुछ समय ये लेता है साडी चीजे load करने के लिए. जैसे Operating system, software’s बगेरा screen पर लोड होकर आते है. इसे बूटिंग कहते है. और BIOS इसी काम को करते है. ये PC की system board में पहले से ही install रहता है, और computer on होते हि सबसे पहले येही run करता है.

this is a vector image of Computer BIOS
Bios

6. HDD – SDD (Storage):
कंप्यूटर storage device HDD or SDD क्या है और कौन सा है बेहतर? चलिए जानते है. HDD मतलब hard disk drive एक प्रचलित और पुराने ज़माने का computer storage है. इनमे mechanical platters (or disk) रहता है. जो घूमते रहता है. इसके ऊपर लगा read/write head डाटा को सेव करता है. इनमे moving parts होने के कारन power consumption भी ज्यादा होता है.

This is a image of HDD
HDD

SSD एक नए ज़माने का कंप्यूटर स्टोरेज device है. असलमे ये एक chip है जो डाटा को save करके रखता है. ये HDD से बोहोत ही fast data save कर सकता है. और बोहोत ही कम power consume करता है. आजके हाई-end machine में SSD ही लगा रहता है.

This is vector image of SDD
SDD

What is SMPS, GPU, ODD?

7. SMPS:
दोस्तों SMPS हमारे कंप्यूटर में एक महत्वपूर्ण parts है जिसके माद्यम से electronic power supply को ठीक तरह कंप्यूटर में प्रबेश कराया जाता है. SMPS का full form है switched-mode power supply. मगर इसे switcher के नाम से भी जाना जाता है. इनमे एक switching regulator लगा रहता है. जो बिजली की आपूर्ति को कुशल तरीके से प्रबाहित करते है. ताकि ज्यादा या काम voltage के कारन computer में कोई खराबी न आये.

This is a vector graphic of Computer SMPS
Computer SMPS

8. GPU:
Graphics Processing Unit या GPU एक विशेष इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है. जो graphics जैसे की image को process करने के काम में लगता है. ये डिस्प्ले डिवाइस में लगी रहती है. जो frame buffer के जरिये छवियों के निर्माण में तेजी लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. GPU का उपयोग मोबाइल फोन, पर्सनल कंप्यूटर, वर्कस्टेशन, गेम कंसोल आदि में किया जाता है.

This a vector graphic of Computer GPU
GPU

9. ODD:
Optical Disc Drive या ODD एक disc drive है. ये उपयोग किया जाता है कंप्यूटर से कोई डाटा, इमेज, movie, file बगेरा को DVD डिस्क पर copy करने के लिए. इसे हम जलती भासा में disc write भी कहते है. इसमें एक laser light लगा हुआ रहता है. जो प्रकाश spectrum के भीतर या पास laser light या electromagnetic waves का उपयोग करके optical disc से डेटा read and write करता है.

Vector image of ODD
Optical Disk Drive

Read also: History of computer in Hindi

aghori sadhu

Aghori baba की mysterious world (Hindi में): इंटरनेट की एकमात्र संपूर्ण कहानी

aghori baba : दुनिया का सबसे कठिन साधना है aghori साधना या aghor साधना. और aghori baba बनने का प्रक्रिया इतनी कठिन और आचार्यसे भरा हुआ होता है की, उनके बारेमे जितनीभी प्रसंगशा का लब्ज़ कहा जाये वो निमित्य मात्र है. aghori baba संगसार से दूर रहकर कैसे संगसार का कल्याण करते है ये आपको जान कर आश्चर्य होगा.

आज के इस पवित्र hindi article में हम aghori जीवन शैली को कुछ हद तक उल्लेख करने के प्रयास करेंगे. हम बताएँगे aghory बनने का रहस्य. और ये भी जानेगे aghori baba अस्लीयतमे कौन होते है. क्या हर aghori sadhu कहे जाने बाले व्यक्ति ही अघोरी होते है? जानेगे आजके अनुच्छेद में.

aghori baba की रहस्यमयी दुनिया hindi में

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप? आप में से कितनों ने aghori baba या फिर aghori sadhu के बारे में जानते हैं. हम सब ने aghory नाम बहुत बार सुने हैं, पर उनके बारे में संपूर्ण विवरण हमारे पास कभी मौजूद नहीं होते है. और हम सब में उनके बारे में जानने का जिज्ञासा बनी रहती है. दोस्तों आज की आर्टिकल में हम आपको Aghori Sadhu के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. साथ ही उनके जीवन शैली को नीचे दी गई वीडियो में पूरी तरह प्रस्तुत की गई है. इस वीडियो में हमने दिखाया है उनकी तपस्या का विधि और उनके रहन सहन. आप जरूर देखें.

Aghori: अघोर पंथ हिंदू धर्म का एक विशेष संप्रदाय है और इसके पालन करने वालों को aghori या aghori sadhu कहां जाता है. उनके अनुगामी प्रेम से उन्हें baba कहकर बुलाते है. किउकी अघोरी साधु उनके अनुयायियों को, अपने संतान स्वरुप देखते है. और ये सिर्फ कहने की बात बिलकुल नहीं है. सात्विक और साधारण जीवन को आधार बनाकर जो सबको स्नेह और सम्मान देते है और बदलेमे उन्हें कोई अपेक्षा नहीं रहता है. अघोरी चरित्राबान सूर्य और गरिमा से पूर्ण एक सच्चा साधक होते है. हर कोई aghori नहीं बन सकते।

aghori sadhu
aghori sadhu

aghori शब्द का meaning

aghori शब्द का उत्पत्ति संस्कृत के शब्द aghora से हुआ है. व्याकरणिक अर्थ से अलग aghori शब्द को tanra sadhna से जोड़ा जाता है. और ये साधना है Shiv साधना. शिव जी के एक रूप महाकाल भैरव की साधना करने वाले, बिसेष सम्प्रदाय के सदस्य को ही अघोरी कहा जाता है.

aghor panth किसे कहते है

अघोरी संप्रदाय में एक विशेष साधना विधि है, जो रहस्य से भरा हुआ एक बिधि है. इसे ही aghor panth कहते है. अघोर पंथ के प्रक्रिया बोहोत ही जटिल और असामान्य होते है. बिस्तार से आपको हम बताएँगे, आगे पड़ते रहिये.

aghoris lifestyle (कौन है aghori sadhu)

Aghori उन्हें कहा जाता है जो गोर ना हो, जो किसी से भेदभाव ना रखते हो और उनकी नजर में सब समान है. aghor panth ( अघोर पंथ ) की काल के बारे में कोई निश्चित समय का प्रमाण नहीं मिलते हैं। पर उन्हें कापालिक संप्रदाय के समान माना जाता है. Aghori यों का जीवन बहुत ही कठिन और चुनौतीपूर्ण होते हैं. अमूमन aghori दुनिया से कोई रिश्ता नहीं रखते हैं. वह सिर्फ अपनी साधना में लीन रहते हैं.

Aghori ज्यादातर दिन के समय श्मशान में सोते रहते हैं और रातको अपनी साधना में व्यस्त रहते हैं. शमशान के अंदर ही अपना जीवन व्यतीत करने वाले ये yogi, श्मशान के बाहर आमतौर में निकलते नहीं हैं. Aghor Tantra (अघोर तंत्र) की sadhna करने वाले aghori baba की तंत्र और साधना में इतनी शक्ति होती है, कि वह पराशक्तियों को भी अपने बस में कर सकते हैं. ये कोई बचपना भरा कहानी का संगलाप नहीं है. वाकई में उनमे ये सकती कठिन घोर तपस्या (aghori sadhna) से कमाई गयी सकती है. यह सुनने में भले ही अद्भुत लग रही होंगी पर यह सच्चाई है. इसलिए इन्हे tantrik भी कहा जाता है.

aghori baba की चारित्रिक विशेषता

Aghori चरित्र से बहुत ही सरल होते हैं. वह किसी की कोई क्षति नहीं करते हैं. जितना सरल उनका मन होता है उतना ही संकल्प वाले भी होते हैं. अगर वह किसी पर प्रसन्न हो जाए तो उसे सब कुछ निछावर कर सकते है मगर, किसी पर अगर उन्हें क्रोध आ जाए, उसका सर्वनाश भी कर सकते है. हालांकि ये sadhu क्रोध को जय कर लेते है और साधारण परिस्तिति में उन्हें कभीभी क्रोध नहीं हो सकता है. ये उनकी एक खास गुण है. aghori india में सालों से अपने खास बिरादरी में बस्ते चले आ रहे है.

aghori sadhu article image
sadhu baba

aghori baba या sadhu कैसे दीखते है

काले बस्त्र परिधान किये हुए ये aghora साधक, अपने गले में धातुसे निर्मित नरमुंड माला पहने हुए रहते है. इन्ही दोनों भुझाओ में से एक में चिमटा और दूसरी में कमंडल रहता है. कानो में कुंडल पहनते है और कमर में कमरबंध। इनकी सरीर की त्वजा, समशान की राख भरा हुआ रहता है.

aghori sadhu गले में पहनते है काली जनेऊ जिसे “सिल” कहते हैं. और साथ ही में एक सींग की नाद पहनते है. अंग्रेजी में जिसे हम horn कहते है. जनेऊ और नाद को एक साथ ‘सींगी सेली’ कहते है. ये kapal मतलब skull रखते है, और उसे प्याला की तरह उपयोग करते है.

दोस्तों, पर एक बात ये भी है की इसी तरह दिखने बाले हर इन्शान aghori नहीं होते. किउकी अघोरी बस कुछ गिने चुने संख्या में है और वो आम तौर पर दीखते भी नहीं. वो कहा और किस परिस्तिति में दिखाई मिलते है ये तो हमने निचे बताया ही है, आगे पड़ते रहिये. पर ये जरूर जान लीजिये, बाजार में आसानीसे ऐसा ही बस्त्र पहना हुआ जो बेक्ति आपको आमतौर में दीखते है, सम्भाबना बोहोत ज्यादा है की वो एक ढोंगी निकले.

aghori baba क्या खाते है

अघोरियों का मूल दृस्टि अपने साधना में रहता है. मगर इन्शानि सरीर को जीबित रखने के लिए वो कुछ भी खा सकते है, और वो कोई परहेज नहीं करते. वो खाने लायक कोई भी चीज को घृणा नहीं करते. उन्हें स्वाद से कोई फर्क नहीं परता. आम इन्शानोंके जैसा वो स्वादिस्ट भोजन जितने शांति से कहते है वैसे ही kachha मांस भी उतनाही शांति से खा सकते है.

वो समशान में जलने बाले शब् के मांस को भी आराम से खा लेते है. वो समशान में दाह कार्य के लिए पौछाया गया सब को भी आराम से सेबन कर सकते है.

aghori sadhu growth chart
aghori baba chart
click to read >> Free Latest Movie Download कैसे करें
click to read >> breakup हो गया तो ये तकनीक अपनाये, प्यार वापस आएंगे

aghori india में कहा मिलते है?

Aghori baba मूल रूप से भारतवर्ष के चार शमशानों में अपनी साधना करते हैं. इनमे से पहला है पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध Tarapith ( तारापीठ ) का श्मशान. इस श्मशान में दूर-दूर से Ahori Tantrik अपने तंत्र साधना करने आते हैं. तारापीठ श्मशान बीरभूम में Tarapith Mandir ( तारापीठ मंदिर ) के प्रांगण में अवस्थित है. जहां बगल से द्वारका नदी बहती है. आगे जाकर द्वारका नदी Bhagirathi में समा जाती है.

aghori baba साधना स्थल(पहला और दूसरा)

Tarapith temple ( तारापीठ मंदिर ) एक भव्य मंदिर है मां तारा की. इक्यावन shakti peeth (शक्तिपीठ) में से तारापीठ भी एक है. और इसीको केंद्र में रख कर यहाँ तारापीठ मंदिर की भब्य रूप. एक aghori sadhu के लिए ये स्थान स्वर्ग से कम नहीं है. aghori india की हर दिशा से इस पावन स्थल पर आते है, और अपना तंत्र vidya और mantra का उपासना करते है.

Kamakhya temple ( कामाख्या मंदिर ). असम की राजधानी दिसपुर के पास गोवाहटी से आठ किलोमीटर दूर मां कामाख्या मंदिर स्थित है. यहां भी aghori sadhu दूर-दूर से अपनी साधना करने पहुंचते हैं. हमारे सूची में ये दूसरी स्थान में मौजूद है. ये मंदिर नाम Kamrup-Kamakhya temple और Kamakhya Devalaya की नाम से भी प्रसिद्ध है.

Kamakhya devi माँ Siddha Kubjika नाम से भी जानी जाती है और उन्हें tanra sadhana की देवी मानी जाती है. kamakhya mandir मैं भी अघोरी देश की दिशा दिशा से विशाल संख्या में पोहोचते है. और अपने tapasya में लीन हो जाते है. उन्हें बिस्वास है उनकी तपस्या इन बिसेष स्थानों पर बोहोत ही सुबह फल दाई होंगे. और ये सच भी है, किउकी विशेष स्थानों की ऊर्जा और positive vibration ध्यान को परिपुष्ट करते है.

aghori baba साधना स्थल(तीसरा और चौथा)

Trimbakeshwar temple ( त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर ) महाराष्ट्र के Nashik जिले में स्थित है. और अघोरियों की उपस्थिति की आधार पर हमारे सूचि में ये तीसरे स्थान पर बिराजित है. इस मंदिर की विशेषता है की, मंदिर के अंदर एक गड्ढे में तीन छोटे छोटे लिंग है जिसे ब्रह्मा विष्णु और महेश्वर इन तीन देवों के प्रतीक मन जाता है.

Trimbakeshwar mandir बारह ज्योतिर्लिंग में से एक और ये मंदिर Lord Shiva जी को समर्पित है. अघोरी shiv sadhak और भक्त है, शिव जी के ये मंदिर उनके तपस्या का उत्क्रिस्ट स्थान मन जाता है. और वो यहाँ साधना करने धुर से पहोचते है. मंदिर के प्रांगण में एक पबित्र जल कुंड बना हुआ है. godavari river की जल जिसका जलस्रोत है और aghori baba इस कुंड में अपना पवित्र स्नान करते है.

Mahakaleshwar Jyotirlinga ( महाकालेश्वर मंदिर ) मध्यप्रदेश के Ujjain जिले में अवस्थित है. Aghor Tantra और aghori साधक के लिए यह स्थान स्वर्ग के समान है. यहां sadhu अपनी तंत्र साधना करने हर दिशा से आते हैं. हमारे सूची में ये चौथे स्थान पर मौजूद है.

ये Mahakaleshwar mandir भी बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. और शिव जी को समर्पित है. ये शिव मंदिर पावन Shipra river के किनारे मौजूद है. lingam या lingaa रूप में भगवान shiva को माना जाता है कि वे स्वयं के भीतर से शक्ति (shakti) को प्राप्त करने वाले स्वयंभू हैं. जो मंत्र-शक्ति के साथ औपचारिक रूप से स्थापित और निवेशित हैं.

aghori woman

अघोरी महिला के बारे में जिज्ञासा बनी रहती है. कई सोचते है, aghori woman नहीं होती है, या कोई woman, aghori नहीं बन सकती. पर संख्या में बोहोत ही कम मात्रा में अघोरी महिलाएं भी पायी जाती है. और इनके भी जीबन शैली पुरुष अघोरियों की तरह ही होते है.

कुछ महिला अघोरी साधक, पुरुष अघोरी साधु के सह धर्मिणी होते है. और कुछ स्वयं सम्पूर्ण महिला अघोरी होते है. ये अपने जीबन पुरुष aghori के तरह ही ब्यतीत करते है. ये भी काला वस्त्र पहनती है, इनकी भी सरीर की त्वजा, समशान की राख भरा हुआ रहता है. ये भी kapal उपयोग करते है.

aghori baba का powers और उसकी सत्यता

aghori tantrik तंत्र साधना के साधक होते है. ये अपने जीबन को उत्सर्ग करते है तंत्र साधना में. ये शिव को अपने शक्ति और आराध्य मानते है. इन्हे शिव साधक कहने का एहि तात्पर्य है. एक tantra साधक के रूप में ये बिस्वा संसार में बरेन्य है.

जटिल प्रक्रिया अध्याबस्ता और परिपक्व इच्छा शक्ति के समन्य से ये tantrik अपने बिधि का चर्चा करते है. शालो लगते है उनको Moksha की प्राप्ति में. घर परिवार को त्याग कर ये शमशान में अकेले ही tap करते रहते है. अपने विशेष मंत्र का जाप और कठिनतर बिधी के माध्यम से, एक वक़्त वो आता है जब ये सिद्धि को उपार्जित कर लेते है.

हज़ारो सालो से अघोर पंथ का रास्ता अपनाने वाले ये साधु, खुदको उस उचाई में पूछा सकते है जाया साधारण मनुस्य कभी नहीं पोहोच सकते. काल्पनिक कथाओ जैसा अघोरी अपने मंत्र बल से दूर दृस्टि पा सकते है. और वो भबिस्य को देख सकते है. ये aghori sadhu अपने tantra क्रिया के माध्यम से जटिल रोग निरामय कर सकते है. किसीको भी धन और सौरयाबां बना सकते है. इनकी powers की ये महिमा है की दुष्ट आत्मा इन्हसे डरते है.

विशेष aghor mantra और sadhna

अघोरी शिव साधक जो साधना करते है उसे ही अघोर sadhna कहते है. वो बिसेष aghor mantra का उपयोग करते है. जिसे साधारण मनुष्य नहीं समझते. इनकी संप्रदाय को बिसेष नाम से भी जाना जाता है. और वो नाम है ‘शैव संप्रदाय’ ( Shaivism ). ये नाम शिव जी के उपासक हने के कारन दिया गया.

जैसे की हमने पहले ही उल्लेख कर चुके है, इस सम्प्रदाय में साधना की एक रहस्यमयी शाखा है “aghor panth” जिसका पालन करने बाले अघोरी नाम से जाने जाते है. अघोर पंथ इनका जीने का मार्ग है. और इसी मार्ग में ये जटिल साधना का उपयोग करते जय जो अघोर साधना के नाम से परिचित है. वो इस साधना को तीन खंड में बिभाजित करते है.

  • शव साधना ( Shab Sadhna ) : ये aghor साधना का मूल प्रक्रिया सब के ऊपर बैट कर किया जाता है. बिसेष तिथि में बिभिन्य प्रक्रिया के माध्यम से aghori, इन्शान की सरीर का उपयोग करते हुए ये बिधि करते है. यदि अघोर साधक पुरुष है तो उन्हें किसी मृत स्त्री के शव की आवश्यकता होती है, और यदि अघोर साधक स्त्री है तो उन्हें पुरुष के शव की आवश्यकता होते है. इस साधना में, शव का उपयोग के कारन, भारत सरकार द्वारा इसे प्रतिबन्ध किआ गया. लेकिन फिर भी ये अघोर साधक किसी तरहा, इसे सम्पन कर ही लेते है. साधारण मनुष्य को इसे देखने का अनुमति नहीं होता है. किउकी ये देखने में भयनाक लग सकते है.
  • शिव साधना ( Shiv Sadhna ) : शिव साधना भी कुछ तरह शब् साधना के जैसा ही होता है. सिर्फ अंतर ये है की इसमें साधक सब के ऊपर बैठते नहीं, बल्कि सब के शीने के ऊपर पैर रख कर खड़े होकर साधना करते है.
  • श्मशान साधना ( Shamshan Sadhna ) : इस साधना में aghori साधक किसी शव की नहीं बल्कि शव स्थान अर्थात शमशान की आराधना करते है. क्रमानुसार चार स्थानों पर ( Haridwar , Ujjain , Nasik , Prayagraj) अनुष्ठित Kumbha Mela में शमशान साधना की कुछ झलकियां भी दिखी जाती है.

how to become aghori (कैसे बने अघोरी)

अघोरी हर कोई नहीं बन सकते. और दूसरी शब्दों में हम ये भी कह सकते है, की जिसमे दृर इच्छा शक्ति और ऊर्जा है वो ही बन सकते है aghori. मगर इसके लिए सटीक मार्गदर्शन की जरूरत पड़ेगी, और वो मार्गदर्शक होंगे कोई सिद्ध guru. एक गुरु पाने के बाद उन्हें हर काम गुरु के मुताबिक करना होगा. उसके बाद एक kapal (skull या खोपड़ी ) की जरुरत पड़ेगी.

अघोर तंत्र को अपनाने का इच्छुक व्यक्ति को सिर्फ उसी खोपड़ी में अपना खाना पडोसकर खाना पड़ेगा. वो और कोई दूसरी पात्र का उपयोग नहीं कर पाएंगे. ध्यान के दौरान अपने शरीर पर चिता की राख लेनी होगी. और ये साडी चीजे करने के बाद सुरु होंगे अघोरी बनने का लम्बा प्रक्रिया.

aghora sadhak के मन उदार और निर्लिप्त होता है जगत के सुख सुबिधाओ से. तो उस बेक्ति को भी खुदको तैयार करना आबस्यक होगा. guru उन्हें कठिन नियमोंसे गुजारेंगे. और इसी से बेक्ति का इच्छा सकती प्रमाणित हो जायेंगे. इसके इलावा ये साधु सबसे प्रेम करते है और किसिपे क्रोध नहीं करते, नाही किसीसे घृणा. ये भी सीखना आबस्यक होगा. महीनों तक अपने परिवार से दूर व्यक्ति को श्मशान में रहना पड़ेगा. और aghor sadhna करना पड़ेगा.

click to read>>> अगर बार बार दिख रही है Angel Number 55, तो मैजिक हो सकता है लाइफ में

Black magic

ये कहा जाता है कि अघोरी साधुओं की चिकित्सा शक्तियां, kala jadu या black magic में उनकी विशेषज्ञता से आती हैं. पर उनके प्रथा को कला जादू कहना उचित नहीं होगा. किउकी वे हानिकारक शक्तियों के लिए अपनी शक्तियों का उपयोग कभी नहीं करते हैं. नाम तो तब पड़ा जब इस सकती को गलत तरीकोंसे इस्तेमाल में लाया गया. और वो करते है दुस्ट और ढोंगी ब्यक्ति.

अघोरी साधु इन बिसेष जादुई शक्ति का इस्तेमाल करते है उन बीमारियों को अवशोषित करने के लिए, जो पीड़ितों को एक बिसेष कुश या शरीर में ले जाती हैं. उसके बाद काले जादू का उपयोग करके उन्हें जलाकर बीमारियों को खत्म करते हैं. हमने पहले ही बेख्या दे चुके है अघोर बाबाओंके बारेमे, और ये हम समाज चुके है उनका मूल उद्देस्य सिर्फ कल्याण का ही होता है.

कुछ अघोरी जो काले जादू का गहन अभ्यास करते हैं, वे कहते हैं कि वे भगवान शिव और देवी काली को प्रसन्न करके, वे अधिक से अधिक शक्तियों को प्राप्त करते हैं, और जान कल्याण में उपयोग करते है.

प्रसिद्ध aghori book list

अनगिनत book अघोरियों के बारे मे लिखा जा चुका है. ये एक ऐसा विषय है, जिसके ऊपर जाने माने लेखक ने अपना अपना अभिमत ब्यक्त करचुके है. वैसे तो लिस्ट बनाने जाये तो इसका कोई अंत नहीं है. और दुबिधा ये है की ज्यादातर किताबे अच्छी है. फिरभी हम कुछ चुने हुए कितबोका लिस्ट निचे दे रहे है.

  • AGHORA, At the Left Hand of God : इसे लिखा है Robert Svoboda. आमतौर पर परहेज करने बल बिषई और ‘अनदेखी’ को वास्तविक बनाने के लिए ये किताब लोकप्रिय है. इस किताब की कहानी हमे विमलानंद की दुनिया में प्रवेश कराते हैं. विमलानंद जी एक अघोरी साधु है. ये कहानी जीवित उदाहरण से हमारे सामने पेस किया गया है.
  • Aghora II: Kundalini: Robert Svoboda की इस book में aghora तंत्र को सुपर-तंत्र के रूप में वर्णित किया गया है. super tantra एक मार्ग है देवी कुंडलिनी का. देवी कुंडलिनी, देवी तारा के नाम और छवि के साथ प्रकट होती हैं. ये किताब भी बहुत ही जनप्रिय है.
  • Aghora III: The Law of Karma: इसी लेखक का तीसरा book है, कर्म फल के ऊपर. अघोरी विमलानंद जी की जीवन के अंतिम समय का बेख्या नाटकीय ढंग से किया गया है.
  • Autobiography of a Sadhu: A Journey Into Mystic India: लेखक है Rampuri. प्राचीन और गुप्त परंपरा का पहला अंदरूनी बातें इस किताब में दिखाया गया. जूना अखाड़ा का एक बुजुर्ग, नागा बाबाओं का सबसे पुराना और सबसे बड़ा समूह, इस किताब में विवृत किया गया.
  • Urban Aghori: Siddhis in the City: Jahn Hooks नाम के लेखक द्वारा लिखा गया ये किताब में, एक बड़ा और असंतुलित सहर को दर्शाया गया है. इसमें दिखाया गया कैसे वहाँ रहने वाले लोग खुशी और निडरता से शहर की सेवा करते है. खतरों का सामना करने के लिए आध्यात्मिक अभ्यास करते है. अघोरी कैसे इनसे जुड़ते है.
  • Aghor Medicine: Pollution, Death, and Healing in Northern India: Ron Barrett ने लिखा है ये किताब. इसमें दर्शाया गया अघोर मेडिसिन, मूल रूप से ये धर्म और चिकित्सा के बीच चलता है. पीड़ितों और त्याग की ये कहानि भारतीय पदानुक्रम और भेदभाव को पलट देता हैं. किताब के बिषयबस्तु काफी अद्भुत हैं.
  • Living with Reality: Wisdom from the Aghori Vimalananda: इसे भी लिखा है Robert Svoboda ने. इस किताब में लेखक ने, अघोरी Vimalananda जी के साथ बिताये गए अनुभबों को दर्शाये है.
Click to read>>> भूत में इंटरेस्ट है तो ये कहानी जरूर पढ़ें

aghori baba ओ का जीवन शैली video में

aghori video: दोस्तों aghori baba या aghori sadhu का जीवन शैली हमने वीडियो में बयां किये है. कुछ कारणोंसे हम आपक यहाँ वो वीडियो देखा नहीं पा रहे है. वो वीडियो आपको youtube में जाकर हमारे चैनल livindead में देखना होगा. कृपा थोड़ा कास्ट जरूर करें. आपको पसंद आयेंगे.

हमने उस video में aghori baba का life style और कुछ असली aghori sadhu को दिखाया है. वो वीडियो समर्पित है उन हर पवित्र आत्मा बाले बाबाओ को. जिनका जीबन समर्पित होते है समाज का कल्याण और मानब जाती का उद्धार कार्य में. हम गर्व मह्सुश कर रहे है इस तरीके का पावन बिषई पर लेख, आपको उपहार दे पाने के लिए.

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें और टाइप करें livindead . हमारा चैनल का लोगो लाल कलर का है और वीडियो का शीर्षक “mysterious life of aghori revealed अघोरियों का रहस्यमयी जीवन” है. कुछ समय पश्चात हम वो वीडियो इस आर्टिकल में जरूर प्राप्त करवाएंगे. धन्यवाद.