हर एक, बार बार दिखने वाले संख्या या संख्याओं का क्रम कुछ खास होता है. और ये कोई आकस्मिक होने वाले संयोग नहीं होता. angel number 33 हो या कोई और numbers pattern, अगर बार बार दिख रही है तो इसे एक angel number कहा जाता है.
हम जब भी कोई दुबिधा या संकोच में होते है, और लाइफ में कोई प्रॉब्लम चल रहा है. उससे हमें निकालनेके लिए सही रास्ता guide करने के लिए universe हमें सन्देश भेजते है. और इसे वो अपने angels के जरिये हमारे पास लाते है. और वो message हमारे वर्तमान स्थिति के ऊपर आधारित होता है.
किउकी हमारे guardian angel हमसे सीधा शब्दों जरिये बात नहीं कर सकते, वो कई रास्ता अपनाते है. जैसा बार बार एक ही सपना. ये किसीके जरिये हमें कुछ करने के लिए बार बार प्रेरित करना. या फिर repeated numbers. angel सबसे ज्यादा संख्या पैटर्न को ही अपनाते है, हमसे कम्यूनिकेट करने के लिए. किउकी ये सबसे आसान है. और angel number 33 भी उन्ही में से एक है. ये holy trinity को दर्शाता है. जो विवरण आगे दिया जायेगा.
Number 33 meaning
number 33 angel के जरिये दिखाया गया एक पवित्र संख्या का पैटर्न है. और इस संख्या का मीनिंग होता है blessings. सिर्फ ये ही नहीं, इसके कई holy meaning होता है. number 3 को Christianity में ट्रिनिटी संख्या माना जाता है. और ये पूरी creation, universe एक होने का बात को उपस्थापित करता है. और इसलिए ये एक पबित्र संख्या है. किउकी इसमें ३ दोबार आते है, इसके पावर को दुगना करते है.
ये angel number 33 manifestation को दर्शाता है. तो अगर नंबर दिख रहा है, मतलब आपका desires अब बास्तब के रूप में आपके जीबन में आने वाले है. ये आपके वृद्धि में विस्तार, और discipline को दर्शाता है. और ये नंबर है सपोर्ट का भी. इसक मतलब आपके पथ प्रदर्शक Ascended Masters आपको हर वक़्त रास्ता दिखा रहे है. और ये संख्या ३३ आपको अस्वासन दे रही है, की आपके angels आपसे प्यार करते है. और आपकी जो भी life goal और dreams है, वो जरूर पूरा होगा.
Numerology facts of number 33
कोई भी number facts को अच्छी तरह बयां करने के लिए numerology का इस्तेमाल किया जाता है. और इससे ये clear sign मिलता है, की angel numbers कोई संयोग वाली चीज नहीं है. angel number 33 भी एक important number है, अंक ज्योतिष में.
33 number होता है कल्पना और रचनात्मकता छमता से जुड़ा एक बिसेष संख्या का पैटर्न. बाइबिल में इसे खास महत्वा दिया गया है. वह ३३ का मतलब होता है divine connection.
33CE में यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था. और उनके मृत्यु के समय, उनका उम्र ३३ शाल था. उनके जीबन काल में यीशु, कुल 33 miracles किये थे.
हम सभीने Noah का नाम सुनचुके है. और इसमें धरती को बचाने के लिए, Noah 33 बार प्रयास करके सफल हुए.
Spiritual facts of 33 number
दूसरे हर एक एंजेल नंबर के जैसा ही 33 angel number भी पूरी तरह positive vibration का संख्या. और आध्यात्मिकता में ये बिसेष है. और इसमें बताया गया है, की आपके present situation जैसा भी हो, ये बदल कर बेहतरीन समय आने वाली है. अगर आप hope खो चुके हो, तो ये संख्या आपको फिर से आशा के किरण दिखने आये है.
ये संख्या आपको बता रही है, की आप जीबन को पूरी तरह निश्चिंत हो कर enjoy करें. किउकी universe power दे रही है, और angel मैके साथ, आसपास हमेशा मौजूद है. और numbers के जरिये आपको ये spiritual message दे रही है.
Love and angel number 33
relationship के मामले में, अगर आप breakup को झेल रहे हो, या फिर toxic relation में फसे हो, या फिर love के लिए struggle कर रहे हो. तो ये angel number 33 आपके लिए कई सुखद संदेशा ले कर हाजिर हुए है.
अगर टॉक्सिक सम्बन्ध के परिस्तिति है, तो ये संख्या आपको अपने ख़ुशी को नजरअंदाज न करने का सलाह दे रही है. प्यार करने का मतलब ये नहीं होता, अपने आप को भूल जाओ. इसमें कोई बुराई नहीं, की कुछ आप खुदके लिए भी करो. और अपने पार्टनर को समय दो.
आपके ब्रेकअप अगर हो चूका है. और past memories से आप परेशां है. तो बिलकुल दुखी न हो. अतीत को एक सबक की तरह लेते हुए आगे बढे. और happy रहें. आपके जीबन में आपका असली वाला true love दस्तक देने वाला या वाली है. जो आपके जीबन को happiness से भर देगा. इसके लिए आपको अतीत से छुटकारा पाना होगा. और new relationship के लिए स्पेस बनाना होगा. तभी वो आ पाएंगे।
और अगर आप एक happy family life में हो, तो ये संख्या आपको सलाह दे रही है, की आप अपने रिलेशन को समय दो. उन्हें योग्य मर्यादा और वैल्यू देने की जरुरत है. ताकि आपके परिवार वाले समझ सके, की आपके लिए वो important है.
When we see 33 angel number
angel number ३३ holy trinity आपको तब दीखते है, जब आपके जीवन में कोई बदलाव की जरुरत है. तो ये संख्या दिखना सुरु हुआ तो आपको भी बदलना होगा. कुछ चीजे आपको अपने life में जोड़लेना पड़ेगा.
सबसे पहले आपको, sign दीखते ही उसे समझकर guidance का मुताबिक चलना होगा. और ये आपको समझने के लिए ब्लोग्स और वीडियो मदत करेगा. ये आप इस बिषय का किताब का मदत भी ले सकते हो.
किउकी ये नंबर है manifestation का भी. तो अगर positive ऊर्जा में रहोगे तो पॉजिटिव चीजे आपके लाइफ होंगी. और नेगेटिव रहोगे तो नेगेटिव चीजे. तो हमेशा positive vibe में रहना है.
किउकी ये संख्या आपको दिख रही है, इसका मतलब आप उन खुशकिस्मत लोगो में से हो, जिन्हे angel guide कर रही है. तो आपको एक उत्साह में रहना सुरु करना चाहिए. और संबसे अच्छी तरह पेस आना, सबकी मदत करना अपना कर्म बना लो. मैडिटेशन को हैबिट बना लो.
Comment में जरूर लिख्हे OM.
इसे भी जानिए: angel number 333 किउ दिखता है बार बार?
इसे भी जानिए: angel number 7 in hindi
[…] […]
Om
Om
God bless you
OM
OM
Universe bless you
Om
OM
God blesses you
ऊं ऊं ऊं
OM